नई दिल्ली: ककरौला इलाके में जगह-जगह सड़कों को तोड़ कर सीवर डालने का काम किया जा रहा है, जिससे सड़कें टूट रही हैं. इनमें बारिश और नालों का पानी जमा हो रहा है और इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इलाके में जेसीबी मशीन द्वारा सीवर डालने के लिए सड़कों को तोड़ा जा रहा है. सड़कों की खुदाई की वजह से जगह-जगह बारिश और नालों का पानी जमा हो गया है. इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों की इसी दिक्कतों को देखते हुए ककरौला के निगम पार्षद ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बरसात के समय मे नालियों और सड़कों की खुदाई का काम नहीं किया जाता है. दिल्ली सरकार यूं अनपढ़ों की तरह इस वक़्त सीवर डालने का काम कर निगम को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. सीवर के काम की वजह से नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा है, कुछ नाले तो सड़कों की मिट्टियों की वजह से जाम हो गए हैं, जिससे गंदा पानी उनके घरों में जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ये काम अगर बरसात आने के पहले करवाया जाता तो लोगों को सड़कों पर गंदे नाले और बारिश के पानी के जमा होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. ना ही आने-जाने वाले लोगों को ही इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ता.
इसे भी पढ़ें: नॉर्थ MCD शासित बीजेपी वेंडर्स के साथ मिलकर कर रही करोड़ों का घोटाला : AAP
इसे भी पढ़ें: 20 दिनों से भीकाजी कामा पैलेस की सर्विस रोड खस्ताहाल, नहीं शुरू हुआ मरम्मत कार्य