नई दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में कंटेनमेंट जोन को लेकर स्थानीय लोगों ने स्थानीय कांग्रेस नेता के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर दिल्ली सरकार विरोधी नारे लगाए. उनका कहना है कि कंटेनमेंट जोन की वजह से हमारी रोजी-रोटी बाधित है और कई दिन बीत गए हैं इसलिए इसको जल्द से जल्द खोला जाए.
कंटेनमेंट जोन खत्म करने की मांग जमकर लगाए गए नारेगोविंदपुरी गली नंबर 5 के पास स्थानीय लोगों ने कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के खिलाफ स्थानीय कांग्रेस नेता व पूर्व निगम पार्षद के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की वजह से हमारा काम धंधा चौपट हो गया है और कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद हमें किसी प्रकार की कोई सुविधा प्रशासन और दिल्ली सरकार की तरफ से नहीं दी गई है.
जिससे हम काफी परेशान हो रहे हैं, इसीलिए हमारी मांग है कि इस कंटेनमेंट जोन को हटाया जाए और हमारी दुकानों को खोलने दिया जाए. स्थानीय कांग्रेस नेता ने बताया कि अधिकारी हमारी बातें नहीं सुन रहे हैं.
कांग्रेस नेता संग स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन कंटेनमेंट जोन खत्म करने की मांग दिल्ली में कोरोना वायरस को देखते हुए जिन इलाकों से अधिक कोरोना के मामले मिल रहे हैं. उन इलाकों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, लेकिन कंटेनमेंट जोन में लोगों को कई परेशानियां भी हो रही हैं. जिसको लेकर आज गोविंदपुरी क्षेत्र में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और कंटेनमेंट जोन खत्म करने की मांग की.