नई दिल्ली: पंजाब के लोगों ने दिल्ली में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र से अपील की है कि माता चंद कौर के कातिलों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. बता दें कि आज से लगभग 4 साल पहले माता चंद कौर का कत्ल हुआ था.
इस केस में CBI जांच चल रही है. वहीं इस मामले में जांच को लेकर पंजाब पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान लग चुका है. जिसके चलते अब दिल्ली के जंतर मंतर पर पंजाब के लोगों ने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है.
पंजाब सरकार से जताई नाराजगी
पंजाब सरकार से भी ये लोग नाराज है. इन लोगों का कहना है कि कैप्टन सरकार के इशारे पर ही पंजाब पुलिस और CBI ने आज तक माता चंद कौर के कातिलों को खुला छोड़ रखा है.
हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर जैसे इंसाफ की मांग
अब इन लोगों की मांग है कि जैसे हैदराबाद में पुलिस ने महिला डॉक्टर के कातिलों को एनकाउंटर करके इंसाफ किया है. उसी से ही हम को भी विश्वास हुआ है कि मोदी सरकार इस केस में भी इंसाफ करेगी.
इसी लिए हम जंतर-मंतर पर आए है और इस मामले में पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा है.