ETV Bharat / city

जंतर-मंतर: पंजाब से आये लोगों ने किया प्रदर्शन, माता चंद कौर के कातिलों को जल्द सजा देने की मांग

पंजाब के लोगों ने जंतर मंतर पर माता चंद कौर के कातिलों को सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बता दें कि आज से लगभग 4 साल पहले माता चंद कौर का कत्ल हुआ था. जिसकी अभी तक CBI जांच चल रही है.

People of Punjab staged a demonstration at Jantar Mantar
जंतर मंतर में पंजाब के लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब के लोगों ने दिल्ली में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र से अपील की है कि माता चंद कौर के कातिलों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. बता दें कि आज से लगभग 4 साल पहले माता चंद कौर का कत्ल हुआ था.

जंतर मंतर में पंजाब के लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन


इस केस में CBI जांच चल रही है. वहीं इस मामले में जांच को लेकर पंजाब पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान लग चुका है. जिसके चलते अब दिल्ली के जंतर मंतर पर पंजाब के लोगों ने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है.

पंजाब सरकार से जताई नाराजगी
पंजाब सरकार से भी ये लोग नाराज है. इन लोगों का कहना है कि कैप्टन सरकार के इशारे पर ही पंजाब पुलिस और CBI ने आज तक माता चंद कौर के कातिलों को खुला छोड़ रखा है.


हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर जैसे इंसाफ की मांग
अब इन लोगों की मांग है कि जैसे हैदराबाद में पुलिस ने महिला डॉक्टर के कातिलों को एनकाउंटर करके इंसाफ किया है. उसी से ही हम को भी विश्वास हुआ है कि मोदी सरकार इस केस में भी इंसाफ करेगी.
इसी लिए हम जंतर-मंतर पर आए है और इस मामले में पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

नई दिल्ली: पंजाब के लोगों ने दिल्ली में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र से अपील की है कि माता चंद कौर के कातिलों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. बता दें कि आज से लगभग 4 साल पहले माता चंद कौर का कत्ल हुआ था.

जंतर मंतर में पंजाब के लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन


इस केस में CBI जांच चल रही है. वहीं इस मामले में जांच को लेकर पंजाब पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान लग चुका है. जिसके चलते अब दिल्ली के जंतर मंतर पर पंजाब के लोगों ने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है.

पंजाब सरकार से जताई नाराजगी
पंजाब सरकार से भी ये लोग नाराज है. इन लोगों का कहना है कि कैप्टन सरकार के इशारे पर ही पंजाब पुलिस और CBI ने आज तक माता चंद कौर के कातिलों को खुला छोड़ रखा है.


हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर जैसे इंसाफ की मांग
अब इन लोगों की मांग है कि जैसे हैदराबाद में पुलिस ने महिला डॉक्टर के कातिलों को एनकाउंटर करके इंसाफ किया है. उसी से ही हम को भी विश्वास हुआ है कि मोदी सरकार इस केस में भी इंसाफ करेगी.
इसी लिए हम जंतर-मंतर पर आए है और इस मामले में पीएम मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

Intro:सी बी आई पर लगाया इल्ज़ाम इस्पस्ट जांच एजेंसी नही है
पंजाब की सरकार के ऊपर लगाया इल्जाम की दोशियों का साथ दे रही है
पंजाब पुलिस को भी बताया कि प्रशासन के इशारे पर काम करती हैBody:सी बी आई पर लगाया इल्ज़ाम इस्पस्ट जांच एजेंसी नही है

पंजाब की सरकार के ऊपर लगाया इल्जाम की दोशियों का साथ दे रही है

पंजाब पुलिस को भी बताया कि प्रशासन के इशारे पर काम करती है


एंकर -- पंजाब के लोगो ने दिल्ली में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र से की अपील की माता चंद कौर के कातिलों को सजा दे।

वीओ - आज से लगभग 4 साल पहले माता चंद कौर का कत्ल हुआ था और इस केस में cbi जांच चल रही हैं और पंजाब पुलिस के ऊपर पहले ही सवालिया निशान लग चुका है
अब दिल्ली के जंतर मंतर पर पंजाब के लोगो ने किया प्रदर्शन ।
पंजाब सरकार से ये लोग पहले ही नाराज है और इन लोगो का कहना है की कैप्टन सरकार के इशारे पर ही पंजाब पुलिस और cbi ने आज तक माता चंद कौर के कातिलों को खुला छोड़ रखा है और अब इन लोगो की मांग है कि जैसे हेदराबाद में महिला डॉ के कातिलों को इनकाउंटर कर के इंसाफ किया है उसी से ही हम को भी विश्वास हुआ है कि मोदी सरकार इस केस में भी इंसाफ करेगी इसी लिए हम जंतर मंतर पर आए है ।और आज मोदी को एक गियापन भी सोपा ।

देखना होगा की मोदी सरकार इस केस में भी इंसाफ करेगी कयोकि माता चंद कौर भी एक महिला थी और मोदी सरकार का जो नारा है कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ।
क्या मोदी सरकार इन लोगो की उम्मीद पर खरा उतरेगी ।

बाईट - बॉक्सपोप ( प्रदर्शन करी )Conclusion:देखना होगा की मोदी सरकार इस केस में भी इंसाफ करेगी कयोकि माता चंद कौर भी एक महिला थी और मोदी सरकार का जो नारा है कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ।
क्या मोदी सरकार इन लोगो की उम्मीद पर खरा उतरेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.