हरिजन बस्ती के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर बनवाई सड़क - छतरपुर में बनी नई सड़क
छतरपुर में हरिजन बस्ती के लोगों ने परेशान होकर खुद चंदा इकट्ठा कर सड़क बनवाई है. लेकिन इसमें भी प्रशासन की तरफ से उन्हें परेशान किया जा रहा हैं. सड़क बनाने को लेकर दिल्ली पुलिस में किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी आए और सड़क बनाने के काम को रुकवाने की कोशिश की.
नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर में स्थित हरिजन बस्ती में रहने लोगों ने अपने पैसों से एक सड़क बनवाई है. स्थानीय लोगों का दिल्ली सरकार और निगम में बैठी बीजेपी सरकार पर आरोप है कि लोगों ने कई बार विधायक और निगम पार्षद से रोड के बनवाने के बारे में शिकायत की लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कोरोना कहर के बीच बढ़ रही टेस्टिंग, 8 दिनों में हुए साढ़े 5 लाख टेस्ट
ये भी पढ़ें:-बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, खुद को बताया निर्दोष
चंदा इकट्ठा कर सड़क बनवाये लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिजन बस्ती के लोगों ने परेशान होकर खुद चंदा इकट्ठा कर सड़क बनवाई है. लेकिन इसमें भी प्रशासन की तरफ से उन्हें परेशान किया जा रहा हैं. सड़क बनाने को लेकर दिल्ली पुलिस में किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी आए और सड़क बनाने के काम को रुकवाने की कोशिश की.
लोगों ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
महिलाओं और लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे यहां पर रिश्तेदार भी आना पसंद नहीं करते. कई बार तो बच्चों के रिश्ते वाले भी यह कह कर लौट जाते हैं कि आप की गली में ना तो ठीक-ठाक सड़क है और ना ही साफ-सफाई.
लोगों को साथ ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा
आगे हरिजन बस्ती के लोगों ने कहा कि हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है. हम हरिजन है इसलिए हमारी सड़क को नहीं बनाया गया. हमने खुद से बनवाया तो इस पर आपत्ति क्यों है. लोगों का यह भी कहना है कि जो काम सरकार का है वह काम हम खुद कर रहे हैं. नेता वोट लेने तो आ जाते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद इलाके में दिखाई नहीं देते.
एमसीडी में फंड नहीं होने के कारण कार्य रुका
निगम पार्षद अनीता तंवर के पति ने कहा है कि एमसीडी के पास फंड ना होने के कारण इसका निर्माण कार्य रुका हुआ था. दिल्ली के मेयर और निगम पार्षद दिल्ली सरकार पर 13000 करोड़ के बकाया को लेकर भी धरने पर बैठी थी. लेकिन दिल्ली की सरकार ने एमसीडी को ₹13000 का फंड नहीं दिया जिसके चलते विकास कार्य में रुकावट हुई है.
सरकार की विकास को लेकर जनता से झूठे वादे
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार विकास को लेकर जनता से झूठे वादे करती है और उन्हें निभाने की वजह जुमलेबाजी में फंसा कर वोट लेती हैं आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हराकर उन्हें सबक सिखाएगी