नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विधानसभा के अली विहार इलाके के लोग नुक्कड़ नाटक के जरिए स्थानीय लोगों को चुनाव से पहले सड़क बनाने की मांग को लेकर जागरूक कर रहे हैं. यह लोग लंबे समय से सड़क को मथुरा रोड से जोड़ने की मांग कर रहें हैं, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. एमसीडी चुनाव से पहले क्षेत्रवासी सड़क की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अली विहार क्षेत्र की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन उनके पास मुख्य सड़क मथुरा रोड से जुड़ने के लिए सड़क नहीं है. जो सड़क पहले से है वह आली विहार रेड लाइट पर मथुरा रोड को यू टर्न से बंद कर दिया गया हैं, जिससे लोगों को लंबा घूमना पड़ता है. लोगों का यह भी कहना है कि हम लोग लंबे समय से मथुरा रोड को आली विहार से जोड़ने के लिए एक सड़क की मांग कर रहे हैं जो यूपी सरकार के सिंचाई विभाग की जमीन से होकर निकलना है. इसके लिए सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टीमेट बना दिया है जो 900 मीटर की सड़क का है. जिसके लिए यहां के जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना है. लेकिन लगातार वादे करने के बाद भी मांग पूरा नहीं किया गया. इसको लेकर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
आली विहार क्षेत्र के लोग खुद से सड़क की मांग को लेकर अपना एक मंच बनाकर क्षेत्र में सड़क की मांग जोर-शोर से उठा रहे हैं, लोगों का कहना है कि सड़क नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को काफी समस्याएं होती हैं यहां स्कूल नहीं है तो बच्चियों को सरिता विहार पढ़ने के लिए जाना होता है. इसके लिए उनको बदरपुर से यू-टर्न लेकर सरिता विहार जाना पड़ता है. इसके अलावा अगर कोई बीमार होता है तो उसको अस्पताल ले जाने में भी परेशानी होती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप