नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का चुनावी बिगुल बज चुका है और पार्टियां चुनाव प्रचार में भी जुट गई हैं. इसी कड़ी में आज मटियाला विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना रोड शो किया. लेकिन रोड शो में शामिल लोग केजरीवाल के दावों पर सवाल उठाते नजर आए.
ये कैसा समर्थन ?
अहम बात यह है कि इस रोड शो के दरमियान स्थानीय महिला हाथ में केजरीवाल का फोटो ली हुई थी, लेकिन कई महिलाओं ने यह बताया कि पिछले पांच साल में हम पानी की समस्याओं से लगातार जूझते रहे हैं. बदलाव तो काफी हुए लेकिन अगर हमें पानी की समस्या से निजात मिल जाती तो हम यह कहते कि केजरीवाल ने काम किया है.
साथ ही बिजली के मुद्दे को लेकर भी लोगों ने अपना दुख जताया और कहा कि बिजली माफ करने को लेकर केजरीवाल वाहवाही लूट रहे हैं, लेकिन अभी भी बिल आ रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ये कैसा समर्थन है. हालांकि लोगों ने ये जरूर कहा कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने काफी काम किए हैं. इसलिए हम उनके साथ हैं.