नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में मैदान गढ़ी की मुख्य सड़क का बुरा हाल है. ये सड़क पूरी खुदी हुई है. साथ ही इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं. जिसके कारण कॉलोनी की हालत भी जर्जर बनी हुई है. ये सड़क कई मुख्य कॉलोनियों को जोड़ती है. जिसमें इग्नू, नेब सराय, राजपुर, छतरपुर, साकेत, साकेत मेट्रो, एमबी रोड शामिल है.
स्थानीय लोग कर रहे परेशानी का सामना
सड़क की जर्जर हालत होने के कारण यहां के स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर हजारों वाहन प्रतिदिन आवाजाही करते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है. लेकिन इस सड़क की जर्जर हालत पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.