नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में भले ही तीनों एमसीडी को एक कर दिया गया हो, लेकिन इलाके की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. पश्चिमी दिल्ली के फतेह नगर इलाके में एमसीडी स्कूल के सास स्थित पार्क के सामने कूड़ों का नया पहाड़ तैयार हो रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं. स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों को दोष दे रहे हैं.
जिस जगह पर कूड़े का पहाड़ बन रहा है उसके ठीक सामने एमसीडी का प्राइमरी स्कूल है. दूसरी तरफ झील वाला पार्क है. जहां सुबह शाम लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि कूड़े की बदबू स्कूल तक पहुंच रही है. इसके कारण बच्चों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. फिर भी न ही एजेंसी और न ही जनप्रतिनिधि इस समस्या की तरफ ध्यान दे रहे हैं. आसपास के रहने वाले लोगों का कहना है कि लोग अपने घरों को तो साफ करते हैं लेकिन घर का कूड़ा सड़क पर ही फेंक देते हैं. पहले सफाई भी होती थी. लेकिन अब हालात जस के तस हो गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप