नई दिल्ली: किराड़ी इलाके में स्थित सरकारी राशन दुकान के बाहर लोग सुबह से ही राशन लेने के लिए लाइन लगाकर बैठे हुए हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां राशन लेने आए लोग एक-दूसरे के पास बैठ कर बातचीत करते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि कोरोना वायरस के दौर में सभी से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क पहने रहने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके इनमें से कुछ लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं.
नौ बजने के बाद भी नहीं खोली गई राशन की दुकान
इस दौरान लोगों ने बताया कि कि राशन दुकान पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक राशन दिया जाता है. वह सुबह से राशन लेने के लिए लाइन में खड़े हैं परंतु अभी तक राशन की दुकान खोली नहीं गई है.
अपनी मनमर्जी का मालिक है दुकान संचालक
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान का संचालक अपनी मनमर्जी से दुकान खोलता है. इसलिए राशन लेने आए लोगों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है और उसके बाद भी उन्हें यह पता नहीं लग पाता कि आखिर राशन कब मिलेगा.