ETV Bharat / city

MCD की मनमानी ने बढ़ाई संगम विहार के लोगों की समस्या, नारकीय जीवन जीने को मजबूर

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 4:43 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 8:41 AM IST

राजधानी दिल्ली के संगम विहार स्थित बांध रोड पर सफाई न होने की वजह से वहां पर कचरे का अंबार लग गया है. लोगों का आरोप है कि एमसीडी की लापरवाही के चलते रिहायसी इलाके में कूड़ा डाला जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है.

garbage problem in delhi
दिल्ली में कचरा समस्या

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के निगम चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. आलम यह हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी पसरी हुई है और जन प्रतिनिधी मूक दर्शक बने हुए हैं. एमसीडी में लगातार 15 साल से भाजपा की सरकार है. हर बार के चुनाव में क्षेत्र की जनता अपना समर्थन बीजेपी की झोली में डाल देती है. बावजूद इसके लोगों की समस्याएं जस की तस हैं. राजधानी दिल्ली के संगम विहार स्थित बांध रोड पर सफाई न होने की वजह से कचरे का अंबार लग गया है. लोगों का आरोप है कि एमसीडी की लापरवाही के चलते रिहायसी इलाके में कूड़ा डाला जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है.


नगर निगम की तरफ से साफ सफाई को लेकर तमाम बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन, तस्वीरों में साथ देखा जा सकता है किस तरह से बांध रोड पर खाली पड़ी जगह पर एमसीडी ने कूड़ा घर बना दिया है. रोड पर पड़े इस कूड़े को गाय खा रही हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है किस तरह से 40 से 50 गाय कूड़े के ढेर में भोजन तलाश रही हैं.

संगम विहार में एमसीडी की लीपरवाही से लोग परेशान

ये भी पढ़ें- नॉर्थ दिल्ली में नालों की सफाई के बाद 'भ्रष्टाचार' की गंदगी से लोग परेशान

क्षेत्र में कूड़े की इस समस्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और निगम पार्षद प्रेम चौहान ने सोमवार को इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि निगम में बैठी भाजपा सरकार लगातार विकास को लेकर तमाम वादे करती है. लेकिन, आप देख सकते हैं कि किस तरह से यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पर स्कूल भी है. मुख्य सड़क है पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कई लोग यहां पर बीमार भी हो गए हैं. बीजेपी की वजह से यहां के लोग गंदगी में जीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- Garbage Problems : जोहड़ों में गंदगी का अंबार, सरकार नहीं दे रही ध्यान

AAP नेता साथ स्थानीय लोगों ने भी निगम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि निगम पार्षद यहां आती नहीं है. एमसीडी की गाड़ी है यहां पर कूड़ा डाल कर जा रही हैं. प्राइवेट कंपनी को ठेका दे दिया है जिस वजह से वह अपनी मनमानी करते हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही यहां पर निगम पार्षद ने पार्क बनाने को लेकर बातें कही थी. पार्क तो नहीं बना लेकिन कूड़ा घर जरूर बन गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर पहले बच्चे खेला करते थे.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के निगम चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. आलम यह हैं कि दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी पसरी हुई है और जन प्रतिनिधी मूक दर्शक बने हुए हैं. एमसीडी में लगातार 15 साल से भाजपा की सरकार है. हर बार के चुनाव में क्षेत्र की जनता अपना समर्थन बीजेपी की झोली में डाल देती है. बावजूद इसके लोगों की समस्याएं जस की तस हैं. राजधानी दिल्ली के संगम विहार स्थित बांध रोड पर सफाई न होने की वजह से कचरे का अंबार लग गया है. लोगों का आरोप है कि एमसीडी की लापरवाही के चलते रिहायसी इलाके में कूड़ा डाला जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है.


नगर निगम की तरफ से साफ सफाई को लेकर तमाम बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन, तस्वीरों में साथ देखा जा सकता है किस तरह से बांध रोड पर खाली पड़ी जगह पर एमसीडी ने कूड़ा घर बना दिया है. रोड पर पड़े इस कूड़े को गाय खा रही हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है किस तरह से 40 से 50 गाय कूड़े के ढेर में भोजन तलाश रही हैं.

संगम विहार में एमसीडी की लीपरवाही से लोग परेशान

ये भी पढ़ें- नॉर्थ दिल्ली में नालों की सफाई के बाद 'भ्रष्टाचार' की गंदगी से लोग परेशान

क्षेत्र में कूड़े की इस समस्या को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और निगम पार्षद प्रेम चौहान ने सोमवार को इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि निगम में बैठी भाजपा सरकार लगातार विकास को लेकर तमाम वादे करती है. लेकिन, आप देख सकते हैं कि किस तरह से यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पर स्कूल भी है. मुख्य सड़क है पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कई लोग यहां पर बीमार भी हो गए हैं. बीजेपी की वजह से यहां के लोग गंदगी में जीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- Garbage Problems : जोहड़ों में गंदगी का अंबार, सरकार नहीं दे रही ध्यान

AAP नेता साथ स्थानीय लोगों ने भी निगम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि निगम पार्षद यहां आती नहीं है. एमसीडी की गाड़ी है यहां पर कूड़ा डाल कर जा रही हैं. प्राइवेट कंपनी को ठेका दे दिया है जिस वजह से वह अपनी मनमानी करते हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही यहां पर निगम पार्षद ने पार्क बनाने को लेकर बातें कही थी. पार्क तो नहीं बना लेकिन कूड़ा घर जरूर बन गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर पहले बच्चे खेला करते थे.

Last Updated : Aug 17, 2021, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.