नई दिल्ली: कृष्ण जन्माष्टमी को कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की मनमोहक मूर्तियों और श्रृंगार के सामान की दुकानें लगना शुरू हो गई हैं. हालांकि जो तैयारी और जो सजावट 15 दिन पहले देखने को मिलती थी. वह अब कुछ दिनों पहले ही बाजारों में दिख रही है. जन्माष्टमी के लिए बहुत कम दुकानें लगी हैं. उन पर भी खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं. जहां हर साल जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की मूर्ति और श्रृंगार खरीदने के लिए लोग बाजारों तक पहुंचते थे, वे इस साल नहीं पहुंच रहे हैं.
खरीददारी नहीं कर रहे लोग
दक्षिणी दिल्ली की गोविंदपुरी मार्केट में जन्माष्टमी के लिए अलग-अलग दुकानें लगाई गई हैं. उन पर कृष्ण भगवान की मूर्ति, पालकी, आसन, श्रृंगार का सामान, मुकुट और बांसुरी समेत अलग-अलग सामान मिल रहा है. लेकिन दुकानदार सोच में पड़े हैं कि अब जन्माष्टमी के लिए 4 दिन भी नहीं बचे हैं. लेकिन लोग अभी तक खरीदारी के लिए दुकानों पर नहीं आ रहे हैं.
'बहुत कम आ रहे खरीदार'
दुकानदार सुनीता ने बताया कि उन्होंने 7 अगस्त से दुकान लगानी शुरू की है. लेकिन पूरे दिन में 100-150 तक की ही कमाई हो रही है. जबकि पहले अच्छी कमाई हो जाती थी और जन्माष्टमी से कई दिन पहले से ही लोग खरीदारी के लिए आना शुरू हो जाते थे. लेकिन इस बार बहुत कम लोग हैं जो सामान खरीदने के लिए आ रहे हैं.
'सामान छूने से डर रहे लोग'
एक दूसरे दुकानदार राजेश राठौड़ ने बताया की लोगों में कोरोना का डर अभी भी बना हुआ है. लोग सामान को छूने से डर रहे हैं. बहुत कम लोग हैं जो सामान लेकर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कोरोना से बचाव के लिए हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं. सामान को प्लास्टिक कवर से रेप किया गया है और उसे सैनिटाइज किया जा रहा है.
इसके साथ ही दुकान पर जो भी ग्राहक आ रहे हैं, हम उन्हें मास्क पहनकर ही आने को कह रहे हैं और उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. राजेश ने बताया कि वो पिछले 15 सालों से त्यौहारों पर दुकान लगाते आ रहे हैं. लेकिन ऐसी स्थिति कभी देखने को नहीं मिली.