नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 में ढील मिलने के बाद कुछ जगहों पर लोग लापरवाह होते जा रहे हैं. कोरोना से बचाव के नाम पर वे मास्क लगाकर भूल जा रहे हैं कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी है.
बैंक के बाहर लगी भीड़
दिल्ली में घरों से बाहर निकल रहे लोग मास्क लगाकर ये भूल जा रहे हैं कि ये कोरोना से बचाव के उपायों का एक हिस्सा मात्र है.
इसके साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग रखनी भी जरूरी है. शाहदरा मेन रोड पर स्थित बैंक के बाहर इकठ्ठा हुई भीड़ को देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे देश से कोरोना का कहर खत्म हो गया हो और इन्हें किसी बीमारी का कोई डर ही ना हो.
धूप बिगाड़ रही है फिजिकल डिस्टेंसिंग का फार्मूला
बैंक के बाहर खड़े इन लोगों का कहना है कि धूप इतनी कड़ी है कि हर कोई छांव ढूंढ रहा है. वहीं लोगों में इंतजार करने की आदत भी नहीं रही है.
ऐसे में छांव और अपनी बारी के चक्कर में लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं. इनका कहना है कि अगर धूप में ज्यादा देर खड़े रहे तो कोरोना से तो शायद बच जाएंगे, लेकिन तेज धूप से होने वाली परेशानियों से नहीं बच पाएंगे.