नई दिल्ली: केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार दिल्ली सरकार ने भी अपने राज्य में शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके चलते पहले ही दिन शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गयी थी. जिसकी वजह से कुछ जगह पर दुकानों को बंद कराना पड़ा था.
कल से दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में सरकारी शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए थे. जिसमें लोगों ने सुबह 6:00 बजे से ही शराब लेने के लिए लाइन लगाना शुरू कर दिया था. यह लाइनें इस कदर लगी कि लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी. ऐसे ही कई नजारे सामने आए जिसमें पुलिस भी इस भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पा रही थी.
कई जगहों पर किया गया लाठी चार्ज
कई इलाकों में पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी, तो कई इलाकों में शराब की दुकान खुलने के महज 1 घंटे बाद ही उसे बंद करवा दिया गया. ताकि भीड़ बेकाबू ना हो जाए और कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा न बढ़े.
ऐसी ही भीड़ आज नजफगढ़ इलाके देखने को मिली. जहां शराब की दुकान अभी तक न खुल पाने की वजह से लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर भीड़ लगाकर खड़े हैं और इनमें से कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हुआ नजर नहीं आ रहा. जो पुलिस और सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है.