नई दिल्ली : राजस्थान के जालोर में 9 साल के छात्र की स्कूल में मटके का पानी पीने पर की गई निर्मम हत्या (9-year-old student Murder in Rajasthan) की आंच अब दिल्ली तक पहुच गई है. छात्र की हत्या के विरोध (Protest Against Murder of Student) में पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में दलित समाज (Dalit Society) के लोगों ने मंगलवार को शांति मार्च निकाला और मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी. लक्ष्मी नगर के विकास मार्ग पर निकाले गए इस शांति मार्च में दर्जनों की संख्या में लोग हाथों में पोस्टर बैनर लेकर शामिल हुए.
मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने के बावजूद देश से छुआछूत पूरी तरीके से नहीं खत्म हुआ है. यही वजह है कि जालौर में 9 साल के छात्र अपनी जान गवानी पड़ी है. मार्च में शामिल लोगों ने इस घटना को शर्मनाक निंदनीय बताते हुए कहा कि सरकार को इस तरह की की घटनाओं पर लगाम लगाना चाहिए. आजादी के 75 साल बाद भी आज हम घटिया मानसिकता के गुलाम हैं.
इसे भी देखें : IGI एयरपोर्ट पर CISF ने 3 यात्रियों को पकड़ा, गिफ्ट बॉक्स में छुपा कर रखे गये 40 लाख US डॉलर और Euro बरामद
आपको बता दें कि जालोर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के सुराणा गांव का है. यहां 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया और फिर उदयपुर से अहमदाबाद भेजा गया. शनिवार को अहमदाबाद में शाम चार बजे के आसपास उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई . इस मामले में शामिल आरोपी टीचर छैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप