नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण गिरती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली में लॉकडाउन के बीच परिवहन सेवा शुरू की गई है. इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड पर पहुंची. यह रोड बदरपुर को महरौली से जोड़ता है. जिसके बीच में पहलादपुर, तुगलकाबाद, संगम विहार, खानपुर समेत तमाम इलाके आते हैं. लेकिन इस दौरान हमने देखा कि सरकार की तरफ से पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू किए जाने के बाद भी सड़क पर सरकारी बसों की संख्या बेहद ही कम नजर आई.
एक दिन पहले किए गए सरकार के ऐलान के बाद कई लोग आज जरूरी काम के लिए अपने घरों से निकले, उन्होंने सोचा था कि बस ऑटो चलना शुरू हो गए हैं, तो कुछ जरूरी काम आज निपटा लेंगे. लेकिन उनको क्या पता था कि सड़कों पर बस ही नहीं होगी. तुगलकाबाद गांव में रहने वाली महिला इस्लाम जहां ने बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ बैंक गई थी, लेकिन ना तो यहां से जाते समय उन्हें कोई बस मिली और अब वह बदरपुर से पैदल ही तुगलकाबाद गांव अपने घर जा रही है.
तपती गर्मी में पैदल चलने को मजबूर लोग
महिला का कहना था कि अपनी बेटी के स्कूल के खाते से कुछ रुपये निकालने के लिए वह बैंक गई थी, लेकिन घंटों तक इंतजार के बाद भी कोई बस नहीं आई. जिसके कारण वह पैदल ही बदरपुर के लिए सुबह 7 बजे ही निकल गई. और आते-आते दोपहर हो गया, इस दौरान महिला के साथ मौजूद उनकी 11 साल की बेटी ने बताया कि काफी दूर से पैदल चलकर आते हुए पैर दर्द रहे हैं. बहुत गर्मी लग रही है, लेकिन पैसे ना होने के कारण ऑटो भी नहीं कर पाए, इसलिए पैदल ही आ रहे हैं.