नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच साल के अंत के मद्देनजर दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर घर जाने वाले यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिली. इस दौरान लोग अपने परिवार वालों और प्रियजनों से बात कर उन्हें वर्ष नए वर्ष की शुभकामनाएं देते दिखें.
ये भी पढ़ें: 50% क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो चलने से लोग परेशान, स्टेशन के बाहर लगी लंबी कतार
बता दें कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगी इस लंबी कतार में लोग 2021 की इस आखिरी शाम का लुफ्त उठाते दिखाई दिए. यात्री जल्द से जल्द अपने घर पहुंच कर साल की इस आखिरि शाम को अपने परिवार और प्रियजनों के साथ मिलकर यादगार बनाने के लिए उत्सुक दिखाई दिए. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का दौर जारी है, बावजूद इसके लोगों अपने-अपने तरीके से नए साल का आनंद लेने की तैयारी कर रहे थे. लंबी कतारों का यह सिलसिला ना केवल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर देखने को मिला, बल्कि दिल्ली के तमाम बस स्टैंड भी भीड़ से मशरूफ दिखे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप