ETV Bharat / city

दिल्ली के एम्स लेबर कैम्प पहुंचकर पप्पू यादव ने लोगों में बांटा राशन - ration distribute

दिल्ली में बिहार के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार बिहार के लोगों के बीच जाकर उन्हें राशन बांट रहे है.साथ ही यह आश्वासन दे रहे हैं कि सरकार से बात करके जल्द ही आप लोगों को आपके घरों को भेज दिया जाएगा.

Pappu Yadav distributed ration among the people of Delhi's AIIMS Labor Camp
नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन की वजह से बिहार के गरीब और मजदूर फंसे हुए है. जिन्हें लॉकडाउन के कारण खाने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के जाप नेता पप्पू यादव लगातार इन लोगों के बीच जाकर इनकी मदद कर रहे हैं.

पप्पू यादव ने लोगों में बांटा राशन

इसी कड़ी में जब राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पता चला कि एम्स लेबर कैम्प में 816 बिहार और बंगाल के मजदूर हैं. वह तुरंत उन लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच गए. जैसे ही पप्पू यादव कैम्प पहुंचे मजदूर ने एक साथ नारे लगाना शुरू कर दिया कि हम लोगों के भाई राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आ गए.

पप्पू यादव ने एम्स लेबर कैम्प के अंदर जाने के बाद लोगों से हाल-चाल पूछा और जाना कि उन्हें क्या दिक्कतें है. इसके बाद उन लोगों को राशन और कुछ पैसा दिए. वहां लगभग पप्पू यादव ने ₹600000 बांटे.

सभी मजदूर का कहना था कि हम लोगों का कोई नेता नहीं आया. हम लोगों के एमपी, एमएलए या बिहार सरकार या दिल्ली सरकार से कोई नहीं आया मगर हम लोगों के भाई राजेश रंजन पप्पू यादव आए, मजदूर लोगों को बहुत खुशी हुई.

पप्पू यादव ने कहा कि हम इस हफ्ते सरकार से बात करके आप लोगों को बिहार और बंगाल भेज देंगे. साथ ही ये भी कहा कि आप लोग सोशल डिस्टेंस बना कर रहें.

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन की वजह से बिहार के गरीब और मजदूर फंसे हुए है. जिन्हें लॉकडाउन के कारण खाने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के जाप नेता पप्पू यादव लगातार इन लोगों के बीच जाकर इनकी मदद कर रहे हैं.

पप्पू यादव ने लोगों में बांटा राशन

इसी कड़ी में जब राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पता चला कि एम्स लेबर कैम्प में 816 बिहार और बंगाल के मजदूर हैं. वह तुरंत उन लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच गए. जैसे ही पप्पू यादव कैम्प पहुंचे मजदूर ने एक साथ नारे लगाना शुरू कर दिया कि हम लोगों के भाई राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आ गए.

पप्पू यादव ने एम्स लेबर कैम्प के अंदर जाने के बाद लोगों से हाल-चाल पूछा और जाना कि उन्हें क्या दिक्कतें है. इसके बाद उन लोगों को राशन और कुछ पैसा दिए. वहां लगभग पप्पू यादव ने ₹600000 बांटे.

सभी मजदूर का कहना था कि हम लोगों का कोई नेता नहीं आया. हम लोगों के एमपी, एमएलए या बिहार सरकार या दिल्ली सरकार से कोई नहीं आया मगर हम लोगों के भाई राजेश रंजन पप्पू यादव आए, मजदूर लोगों को बहुत खुशी हुई.

पप्पू यादव ने कहा कि हम इस हफ्ते सरकार से बात करके आप लोगों को बिहार और बंगाल भेज देंगे. साथ ही ये भी कहा कि आप लोग सोशल डिस्टेंस बना कर रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.