नई दिल्ली: खरखड़ी नाहर गांव के पंचायत घर की हालत जर्जर हो गई है. लोगों का कहना है कि जहां गांव के लोगों के वाद विवाद को सुलझाया जाना चाहिए, वहां पशुओं को बांधा जा रहा है. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत होने के बावजूद भी इस पंचायत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कभी भी टूट कर गिर सकता है पंचायत घर
आपको बता दें कि यह पंचायत घर 12 साल पुराना है, जो अब टूटने की कगार पर आ गया है. पंचायत घर के दोनों तरफ की दीवार भी झुक गई है जो कभी भी टूट कर गिर सकती है. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गांव के निवासी ने बताया कि उन्होंने स्थानीय विधायक गुलाब सिंह से पंचायत घर की मरम्मत करवाने के लिए कई बार शिकायत की है. पर आज तक उन्होंने इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
उपयोग में नहीं होने से पशु बांध रहे हैं लोग
वर्तमान समय में खंडर पड़े इस पंचायत घर के बाहर लोग अपने पशुओं को बांध रहे है. वहीं मना करने पर लोगों का यह भी कहना है कि जब तक पंचायत घर उपयोग में नहीं है तब तक ही वह लोग पशुओं को यहां बांध रहे हैं.
मरम्मत करवाने के लिए गुहार लगा रहे हैं लोग
ऐसे में गांव वाले अब यही गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द पंचायत घर की मरम्मत का काम शुरू किया जाए. जिससे पंचायत को दोबारा उपयोग में लाया जाए, जहां लोग अपनी आपसी समस्या और वाद विवाद को सुलझा सके.