नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 'ऑपरेशन मिलाप' के अंतर्गत लापता बच्चों को ढूंढने कि शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत बीते लगभग 3 महीने में दिल्ली पुलिस ने 1440 बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचाया. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता डॉ. ईश सिंगल के अनुसार दिल्ली पुलिस के अलग-अलग थानों में 7 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 1222 बच्चों के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
7 अगस्त से 31 अक्टूबर तक ढूंढे 1440 बच्चे
बता दें कि पुलिस ने 7 अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच जिन 1440 बच्चों को ढूंढकर उनके घर तक पहुंचाया, इनमें से कई बच्चे ऐसे भी हैं, जो साल 2019 में और जनवरी 2020 से अक्टूबर 2020 के बीच लापता हुए थे. पुलिस के अनुसार साल 2019 में कुल 5412 बच्चों के लापता होने के मामले दर्ज हुए थे. जिसमें पुलिस ने 3336 बच्चों को ढूंढकर उनके घर तक पहुंचाया था. जनवरी 2020 से अक्टूबर 2020 तक 3507 बच्चे लापता हुए थे, जिसमें पुलिस ने 2629 बच्चों को ढूंढ कर उनके घर तक पहुंचाया.
117 प्रतिशत रहा तीन महीने में बच्चों को ढूंढने आंकड़ा
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साल 2019 में पुलिस ने लगभग 61 प्रतिशत बच्चों को ढूंढा था, जबकि साल 2020 के जनवरी महीने से अक्टूबर महीने तक यह प्रतिशत 74 प्रतिशत से ज्यादा रहा. वहीं 7 अगस्त से लेकर 31 अक्टूबर 2020 तक पुलिस द्वारा बच्चों को ढूंढने का प्रतिशत 117 प्रतिशत से भी ज्यादा है.