नई दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में कल देर रात एक बदमाश ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक दोनों में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद नूरी नाम के बदमाश ने पड़ोस में रहने वाले समीर को गोली मार दी. वहीं, यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, शुक्रवार की रात समीर अपनी गाड़ी से घर आ रहा था. इसी बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर समीर और पड़ोसी बदमाश नूरी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद नूरी और उसके साथियों ने मिलाकर समीर से मारपीट शुरु कर दी. इसी दौरान आरोपी नूरी ने समीर को छाती में बाएं तरफ गोली मार दी. जिससे समीर गंभीर रुप से घायल हो गया. फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
पहले भी आरोपी के खिलाफ कई कंप्लेंट दर्ज कराई गई थी
पीड़ित के भाई शहनवाज बेग का कहना है कि उसने गोविंदपुरी थाने में पहले भी नूरी नामक बदमाश की खिलाफ कंप्लेंट की है. उसने अपनी और अपने भाई की जान को खतरा भी बताया था. लेकिन इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कोई सुध नहीं ली.