ETV Bharat / city

जंतर-मंतर नारेबाजी में हिन्दू आर्मी का प्रमुख गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर एक समुदाय के खिलाफ हुई नारेबाजी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक गुप्त सूचना पर हिन्दू आर्मी के प्रमुख सुशील तिवारी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:16 PM IST

jantar mantar slogan case
हिन्दू सेना का प्रमुख हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर एक समुदाय के खिलाफ हुई नारेबाजी के मामले में पुलिस ने हिन्दू सेना के प्रमुख सुशील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को अदालत के समक्ष सुशील को पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में अभी तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें आयोजक अश्वनी उपाध्याय शामिल हैं.


जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता द्वारा रविवार (8 अगस्त) को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस रैली के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद यह आयोजन किया गया था. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें प्रदर्शनकारी एक धर्म समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें : हिंदू रक्षा दल के नेताओं पिंकी चौधरी, उत्तम मलिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है: पुलि

भारत जोड़ो मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने जमकर एक समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की. यह वीडियो टि्वटर पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने इसे लेकर FIR दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें : जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में 3 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज


इस मामले में पुलिस ने 9 अगस्त की रात कार्यक्रम के आयोजक अश्वनी उपाध्याय सहित छह लोगों को हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ के बाद सभी छह आरोपियों की 10 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी पहचान हुई थी. इनमें सुशील तिवारी का नाम भी सामने आया था. शुक्रवार देर रात एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने सुशील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अभी तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं कुछ अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है.

नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर एक समुदाय के खिलाफ हुई नारेबाजी के मामले में पुलिस ने हिन्दू सेना के प्रमुख सुशील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को अदालत के समक्ष सुशील को पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में अभी तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें आयोजक अश्वनी उपाध्याय शामिल हैं.


जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता द्वारा रविवार (8 अगस्त) को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस रैली के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद यह आयोजन किया गया था. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो वायरल हुए थे जिसमें प्रदर्शनकारी एक धर्म समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें : हिंदू रक्षा दल के नेताओं पिंकी चौधरी, उत्तम मलिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है: पुलि

भारत जोड़ो मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने जमकर एक समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की. यह वीडियो टि्वटर पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने इसे लेकर FIR दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें : जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में 3 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज


इस मामले में पुलिस ने 9 अगस्त की रात कार्यक्रम के आयोजक अश्वनी उपाध्याय सहित छह लोगों को हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ के बाद सभी छह आरोपियों की 10 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की भी पहचान हुई थी. इनमें सुशील तिवारी का नाम भी सामने आया था. शुक्रवार देर रात एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने सुशील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अभी तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं कुछ अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.