ETV Bharat / state

Delhi: भलस्वा में बैलून फिएस्टा का आयोजन, दिल्लीवाले करेंगे पानी से लेकर आसमान तक का सैर - AIR BALLOON RIDE IN DELHI

दिल्ली में बैलून फिएस्टा का आयोजन 18 से 24 अक्टूबर तक भलस्वा झील में हो रहा है. इसमें लोग बैलून से आसमान का सैर करेंगे.

दिल्ली के भलस्वा झील में बैलून फिएस्टा का आयोजन
दिल्ली के भलस्वा झील में बैलून फिएस्टा का आयोजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि जीवन में एक बार जरूर आसमान का सफर करे. हवाई जहाज के यात्रियों का अनुभव अलग होता है, मगर ज्यादा रोचक तब होता है, जब बिना छत के आसमान में उड़ना हो. अब दिल्ली वालों के लिए ऐसा करना संभव होगा. इतिहास में पहली बार दिल्ली वालों को जमीन से आसमान तक बैलून स्पोर्ट्स के जरिए उड़ने का मौका मिलेगा.

भारत मंच ट्रस्ट भारत का पहला एरो स्पोर्ट्स बैलून फिएस्टा लेकर आया है. इसका आयोजन 18 से 24 अक्टबूर तक भलस्वा झील के किनारे होगा. भारत मंच ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने 'ETV भारत' को बातचीत में इवेंट की विशेषता, उपलब्धियां और सुरक्षा के इंतजाम पर खुलकर बात की. आइए, जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

डॉ. प्रशांत ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दिल्ली की जनता बैलून स्पोर्ट्स का आनंद उठाएंगी. कई वर्षों के प्रयास के बाद ऐसा हो पा रहा है. इसको आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एयरो-स्पोर्ट्स के बारे में जागरूक करना है. अभी लोग इसका अनुभव लेने के लिए विदेश जाते हैं. हालांकि, देश में कुछ जगहों पर बैलून स्पोर्ट्स होते हैं.

डॉ. प्रशांत बताते हैं कि 2022 में नेशनल एयरो-स्पोर्ट्स पॉलिसी आई थी. इसमें भारत सरकार की सोच है कि देश को एयरो-स्पोर्ट्स के मामले में विश्व में नंबर वन पर लाया जाए. इसके तहत भारत ट्रस्ट मंच ने यह फैसला किया कि देश भर में एयरो-स्पोर्ट्स लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए. इसके तहत दिल्ली से इसकी शुरुआत की जा रही है. ताकि जनता एयरो-स्पोर्ट्स के बारे में जाने-समझे और अपनी लाइफ में उसे एक स्किल के तौर पर उतारें.

वर्तमान में एडवेंचर के शौकीन लोग ही एयरो-स्पोर्ट्स के बारे में जानते हैं और इसका लुत्फ उठाने के लिए वह विदेश तक भी जाते हैं. साथ ही देश में हिमाचल, जम्मू कश्मीर आदि कुछ जगहों पर भी एयरो-स्पोर्ट्स किया जाता है. लेकिन आज भी देश की आम जनता एयरो-स्पोर्ट्स से पूरी तरह वाकिफ नहीं है. इसलिए भारत सरकार का मानना है कि एयरो-स्पोर्ट्स की एक्टिविटी देशभर में होती रहनी चाहिए.

मार्केटिंग को मिलेगा बढ़ावा: डॉ. प्रशांत ने बताया कि किसी भी नई चीज की शुरुआत में मार्केटिंग बढ़ावा देती है. इसी तरह एयरो-स्पोर्ट्स के भी मार्केटिंग के क्षेत्र में कई नए आयाम खुलेंगे. भारत में युवाओं की संख्या ज्यादा है. जब देश भर में लोग एयरो-स्पोर्ट्स के बारे जानेंगे और इसका आनंद उठाएंगे तो उसकी मांग बढ़ेगी. इस चलते मैन्युफेक्चरिंग भी बढ़ेगी. इसमें पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून आदि सामान बना सकते हैं, जिससे मार्केटिंग को बढ़ावा मिलेगा.

दिल्ली के भलस्वा झील में बैलून फिएस्टा का आयोजन (ETV BHARAT)

कब और कहां होगा आयोजन: दिल्ली में जनसंख्या काफी ज्यादा है. लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसलिए राजधानी के बॉडर पर मौजूद भलस्वा झील पर 18 से 24 अक्टूबर तक इसका आयोजन होगा. कार्यक्रम में लोग बैलून से आसमान में सैर का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा एयरो-स्पोर्ट्स आनंद लेने के साथ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले पाएंगे. जो लोग एयरो-स्पोर्ट्स का आनंद उठाना चाहते हैं वह www.balloonfiesta.co.in पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. साथ ही भारत मंच की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

एक राइड में 3 से 4 लोग लेंगे मजा: एयरो-स्पोर्ट्स के ऐसा एडवेंचर है जिसका आनंद सभी उठाना चाहते हैं. डॉ. प्रशांत ने बताया कि भारत ट्रस्ट को उम्मीद है कि भारी संख्या में लोग इसका आनंद उठाने पहुचंगे. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि एक दिन में कितने लोगों को एयरो-स्पोर्ट्स करवाया जा सकेगा. दरअसल, एयरो-स्पोर्ट्स के लिए मौसम अहम है. अगर मौसम ठीक होता है ज्यादा से ज्यादा लोग इसका आनंद उठा सकेंगे. एक राइड में 3 से 4 लोग ही जा सकते हैं. जिनको रस्सी की मदद से बैलून की आसमानी यात्रा करवाई जाएगी.

सुरक्षा के खास इंतजाम: डॉ. प्रशांत ने बताया कि एयरो-स्पोर्ट्स का आनंद लेने वालों को किसी तरह की असुविधा और दिक्कत न हो, इसके लिए भारत ट्रस्ट मंच ने आयोजित स्थल पर भारी संख्या में वॉलंटियर्स रखे हैं. साथ ही हाउसकीपिंग स्टाफ और बाउंसर तैनात भी होंगे. इसके अलावा आयोजन स्थल पर करीब CCTV लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस का भी पूरा सहयोग है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि जीवन में एक बार जरूर आसमान का सफर करे. हवाई जहाज के यात्रियों का अनुभव अलग होता है, मगर ज्यादा रोचक तब होता है, जब बिना छत के आसमान में उड़ना हो. अब दिल्ली वालों के लिए ऐसा करना संभव होगा. इतिहास में पहली बार दिल्ली वालों को जमीन से आसमान तक बैलून स्पोर्ट्स के जरिए उड़ने का मौका मिलेगा.

भारत मंच ट्रस्ट भारत का पहला एरो स्पोर्ट्स बैलून फिएस्टा लेकर आया है. इसका आयोजन 18 से 24 अक्टबूर तक भलस्वा झील के किनारे होगा. भारत मंच ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व फेस्टिवल डायरेक्टर डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने 'ETV भारत' को बातचीत में इवेंट की विशेषता, उपलब्धियां और सुरक्षा के इंतजाम पर खुलकर बात की. आइए, जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

डॉ. प्रशांत ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दिल्ली की जनता बैलून स्पोर्ट्स का आनंद उठाएंगी. कई वर्षों के प्रयास के बाद ऐसा हो पा रहा है. इसको आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एयरो-स्पोर्ट्स के बारे में जागरूक करना है. अभी लोग इसका अनुभव लेने के लिए विदेश जाते हैं. हालांकि, देश में कुछ जगहों पर बैलून स्पोर्ट्स होते हैं.

डॉ. प्रशांत बताते हैं कि 2022 में नेशनल एयरो-स्पोर्ट्स पॉलिसी आई थी. इसमें भारत सरकार की सोच है कि देश को एयरो-स्पोर्ट्स के मामले में विश्व में नंबर वन पर लाया जाए. इसके तहत भारत ट्रस्ट मंच ने यह फैसला किया कि देश भर में एयरो-स्पोर्ट्स लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए. इसके तहत दिल्ली से इसकी शुरुआत की जा रही है. ताकि जनता एयरो-स्पोर्ट्स के बारे में जाने-समझे और अपनी लाइफ में उसे एक स्किल के तौर पर उतारें.

वर्तमान में एडवेंचर के शौकीन लोग ही एयरो-स्पोर्ट्स के बारे में जानते हैं और इसका लुत्फ उठाने के लिए वह विदेश तक भी जाते हैं. साथ ही देश में हिमाचल, जम्मू कश्मीर आदि कुछ जगहों पर भी एयरो-स्पोर्ट्स किया जाता है. लेकिन आज भी देश की आम जनता एयरो-स्पोर्ट्स से पूरी तरह वाकिफ नहीं है. इसलिए भारत सरकार का मानना है कि एयरो-स्पोर्ट्स की एक्टिविटी देशभर में होती रहनी चाहिए.

मार्केटिंग को मिलेगा बढ़ावा: डॉ. प्रशांत ने बताया कि किसी भी नई चीज की शुरुआत में मार्केटिंग बढ़ावा देती है. इसी तरह एयरो-स्पोर्ट्स के भी मार्केटिंग के क्षेत्र में कई नए आयाम खुलेंगे. भारत में युवाओं की संख्या ज्यादा है. जब देश भर में लोग एयरो-स्पोर्ट्स के बारे जानेंगे और इसका आनंद उठाएंगे तो उसकी मांग बढ़ेगी. इस चलते मैन्युफेक्चरिंग भी बढ़ेगी. इसमें पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून आदि सामान बना सकते हैं, जिससे मार्केटिंग को बढ़ावा मिलेगा.

दिल्ली के भलस्वा झील में बैलून फिएस्टा का आयोजन (ETV BHARAT)

कब और कहां होगा आयोजन: दिल्ली में जनसंख्या काफी ज्यादा है. लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसलिए राजधानी के बॉडर पर मौजूद भलस्वा झील पर 18 से 24 अक्टूबर तक इसका आयोजन होगा. कार्यक्रम में लोग बैलून से आसमान में सैर का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा एयरो-स्पोर्ट्स आनंद लेने के साथ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले पाएंगे. जो लोग एयरो-स्पोर्ट्स का आनंद उठाना चाहते हैं वह www.balloonfiesta.co.in पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. साथ ही भारत मंच की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

एक राइड में 3 से 4 लोग लेंगे मजा: एयरो-स्पोर्ट्स के ऐसा एडवेंचर है जिसका आनंद सभी उठाना चाहते हैं. डॉ. प्रशांत ने बताया कि भारत ट्रस्ट को उम्मीद है कि भारी संख्या में लोग इसका आनंद उठाने पहुचंगे. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि एक दिन में कितने लोगों को एयरो-स्पोर्ट्स करवाया जा सकेगा. दरअसल, एयरो-स्पोर्ट्स के लिए मौसम अहम है. अगर मौसम ठीक होता है ज्यादा से ज्यादा लोग इसका आनंद उठा सकेंगे. एक राइड में 3 से 4 लोग ही जा सकते हैं. जिनको रस्सी की मदद से बैलून की आसमानी यात्रा करवाई जाएगी.

सुरक्षा के खास इंतजाम: डॉ. प्रशांत ने बताया कि एयरो-स्पोर्ट्स का आनंद लेने वालों को किसी तरह की असुविधा और दिक्कत न हो, इसके लिए भारत ट्रस्ट मंच ने आयोजित स्थल पर भारी संख्या में वॉलंटियर्स रखे हैं. साथ ही हाउसकीपिंग स्टाफ और बाउंसर तैनात भी होंगे. इसके अलावा आयोजन स्थल पर करीब CCTV लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस का भी पूरा सहयोग है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 17, 2024, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.