नई दिल्ली: दिल्ली हाइकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला अधिवक्ता से चलती कैब में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ करने वाला कैब का ही चालक है, जिसने महिला अधिवक्ता को देखकर अश्लील इशारे किए. तिलक मार्ग पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता गुरुग्राम में रहती हैं और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. उन्होंने गुरुग्राम से हाई कोर्ट आने के लिए सुबह के समय ओला कैब बुक की थी. महिला का आरोप है कि रास्ते में कैब चालक ने उन्हें देखकर अश्लील इशारे किए, जिसकी वजह से उन्हें काफी बुरा लगा.
उन्होंने जब इसे लेकर आपत्ति जताई तो चालक उन्हें धमकाने लगा. इसलिए उन्होंने इस बाबत पीसीआर को कॉल कर शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने चालक के खिलाफ तिलक मार्ग पुलिस को लिखित शिकायत भी दी है.
चालक अरेस्ट
शिकायत मिलने पर तिलक मार्ग पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत एफआईआर हुई है. आरोपी 38 वर्षीय सतीश शर्मा निलोठी का रहने वाला है. वह पिछले कई वर्षों से कैब चलाता है.