नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के आंकड़ों को देखते हुए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने ऑफलाइन ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है. 8 अप्रैल यानी गुरुवार से दिल्ली के एम्स अस्पताल में किसी भी व्यक्ति का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा. अब आपको ओपीडी में दिखाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना का बढ़ा कहर, AIIMS की ओपीडी सेवा 8 अप्रैल से बंद
एम्स प्रशासन की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि अस्थाई तौर पर ऑफलाइन ओपीडी की सेवाएं बंद की जा रही है. यह आने वाले 4 हफ्ते तक बंद रहेगी. इसके बाद अगले महीने कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऑफलाइन ओपीडी की सेवा शुरू की जाएगी.
एम्स के डायरेक्टर की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी प्रतिदिन संख्या तय की गई है. इसके अंतर्गत रोजाना केवल 50 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. ओपीडी की डेट उस विभाग के अध्यक्ष की तरफ से व्यक्ति को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: एम्स ने बंद की शैक्षणिक गतिविधि, छात्रों को भेजा घर
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि जिन लोगों को पहले डेट दी जा चुकी है, और जो लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित के हैं उन मामलों में मरीजों की जांच उसी डेट में की जाएगी. ओपीडी के लिए कोई भी नया ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से नहीं होगा. इससे रोजाना अस्पताल में आने वाले लोगों की भीड़ भी कम होगी. साथ ही जिन लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया है, केवल उन्हीं को अस्पताल में एंट्री मिलेगी.