नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान अपने भाषण में वे लगातार देश का जिक्र करते रहे. 70 में से 62 सीटों पर जीत के साथ आम आदमी पार्टी पहले से काफी उत्साहित है.
पार्टी के कई नेता पहले ही राष्ट्रीय राजनीति में दखल को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं. रविवार को इसकी बानगी अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण भाषण में भी देखने को मिली. जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से ज्यादा देश का जिक्र किया.
'सीएम बन गया हमारा बेटा'
देशभर में पहचान मजबूत करने की कोशिश केजरीवाल ने अपने भाषण में कई मौकों पर राष्ट्रीय राजनीति की बात कही और देश का जिक्र किया. सबसे पहले तो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सब लोग अपने-अपने घर वालों को गांव में फोन कर देना कि हमारा बेटा सीएम बन गया है.
यह भले ही दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल का संबोधन हो. लेकिन इसके जरिए देशभर में अपनी पहचान मजबूत करने की उनकी कोशिश समझी जा सकती है.
'देश में नई राजनीति को दिया जन्म'
अरविंद केजरीवाल ने अपने कामों और उसके बाद आम आदमी पार्टी की जीत पर कहा कि दिल्ली वालों ने देश में एक नई राजनीति को जन्म दिया है. देश में आज नई राजनीति पैदा हुई है जो अस्पताल, स्कूल, सस्ती बिजली, महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की राजधानी है.
इस बात के जरिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अपने कामों को देश से जोड़ा. इसके बाद उन्होंने एक कविता पढ़ी कि 'जब भारत मां का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाएगा, तभी अमर तिरंगा आसमान में शान से लहराएगा'.
'देश में दिल्ली का डंका, दुनिया में देश का डंका'
उनका यह भी कहना था कि आज देश में जगह-जगह से खबर आ रही है कि फलां राज्य मोहल्ला क्लीनिक को अपना रहा है. फलां राज्य में बिजली मुफ्त की जा रही है. देशभर में दिल्ली वालों का डंका बज रहा है.
इसके बाद केजरीवाल ने यहां तक कहा कि मेरा सपना है कि भारत का डंका दुनिया भर में बजे. अरविंद केजरीवाल ने देशभर में दिल्ली का डंका बजने की तो बात कही ही. लेकिन भारत का डंका दुनिया भर में बजाने के उनके सपने को राष्ट्रीय राजनीति में AAP की सक्रियता से सीधे तौर पर जोड़ कर देखा जा सकता है.
'विस्तार की रणनीतियों पर होगी चर्चा'
गौरतलब है कि बीते दिन ही ईटीवी भारत से आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय की बातचीत हुई थी. तब उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमंत्रित किए जा रहे हैं.
उनमें शामिल आम आदमी पार्टी के उन राज्यों के ऑफिसर्स के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग होनी है. जिसके बाद देशभर में आम आदमी पार्टी के विस्तार को लेकर रणनीतियां तैयार की जाएंगी.