नई दिल्ली: कस्तूरबा अस्पताल में 4 महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण नर्स स्टाफ ने 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. जिसमें निगम और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. साथ ही प्रशासन को चेतवानी दी है कि अगर जल्द सैलरी नहीं मिली तो अस्पताल को ठप कर देंगे. बता दें कि इस हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं की गई है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम पहले ही आर्थिक बदहाली से त्रस्त है. जिसके चलते पिछले कुछ दिन पहले निगम के सभी कर्मचारियों ने सैलरी नहीं मिलने के चलते जमकर प्रदर्शन किया था, वहीं अब निगम की नर्सिंग स्टाफ के सांकेतिक हड़ताल पर जाना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से निगम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. निगम में काम करने वालों का कहना है कि अगर हम किसी को ये बताते हैं कि हम निगम में काम करते हैं, तो वह हमारा सोशल बायकॉट कर देते हैं. हमें कहीं से उधार भी नहीं मिलता. दिल्ली सरकार और निगम की लड़ाई में हम पीस रहे हैं.
वहीं इशारों-इशारों में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और निगम पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विज्ञापनों में तस्वीर देने का इतना ही शौक है तो यहां बैनर लगा कर उसमें लिख दें कि दिल्ली सरकार हमें सैलरी देगी.