नई दिल्ली: दिशा रवि की गिरफ्तारी के विरोध में अलग-अलग छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ( एनएसयूआई ) ने दिशा रवि के गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया.
इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार हिटलर के रास्ते पर चलकर इस देश के युवाओं को खामोश करने की कोशिश करेगी, तो इस देश का युवा उनकी सरकार उखाड़ फेंकने में ज्यादा देर नहीं लगाएगा.
ये भी पढ़ें:-दिशा रवि की गिरफ्तारी ने भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब की : करूगंती
'युवाओं को सरकार बलपूर्वक शांत कर रही'
वहीं प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि दिशा रवि को गिरफ्तार कर मोदी सरकार यह बताने का प्रयास कर रही है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने को बलपूर्वक शांत कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस गलतफहमी में है कि आवाज उठाने वाले युवाओं पर कार्रवाई कर उनकी आवाज दबा दी जाएगी पर उन्हें यह समझना होगा कि इस देश का युवा दोगुनी ताकत के साथ सरकार के गलत फैसलों के खिलाफ आवाज उठाएगी.
'देशद्रोह का सरकार गलत उपयोग कर रही'
वहीं मोदी सरकार को युवा विरोधी बताते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा की मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय से ही 191 देशद्रोह के मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें ज्यादातर आरोपी युवाओं को बनाया गया है जबकि महज चार लोगों पर ही आरोप सिद्ध हो पाया था.
ये भी पढ़ें:-दिशा रवि की गिरफ्तारी पर महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
ऐसे में सरकार के रवैये से यह साबित होता है कि यह सरकार युवाओं की आवाज को अलोकतांत्रिक तरीके से काले कानूनों के जरिए दबाना चाहती है.वहीं अपने प्रदर्शन के जरिए एनएसयूआई ने केंद्र सरकार से दिशा रवि की तत्काल रिहाई की मांग की है.