ETV Bharat / city

लद्दाख से उत्तर पश्चिम सीमांत ITBP माउंटेन टेरेन बाइक (MTB) अभियान की शुरूआत - MTB

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश का प्रचार-प्रसार करने और 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए, लद्दाख के लेह से एक उत्तर पश्चिम सीमांत ITBP माउंटेन टेरेन बाइक (MTB) अभियान की शुरूआत की है.

North West Frontier ITBP Mountain Terrain Bike campaign launched
North West Frontier ITBP Mountain Terrain Bike campaign launched
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर और आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में और हर घर तिरंगा अभियान को घर घर पहुँचाने के लिए, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने लद्दाख के लेह से एक उत्तर पश्चिम सीमांत ITBP माउंटेन टेरेन बाइक (MTB) अभियान की शुरूआत की है. यह अभियान लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों से होते हुए कराकोरम दर्रे (18,176 फीट) तक पहुंचेगा और 7 अगस्त, 2022 को लेह लौटेगा.

30 टीम सदस्यों वाले इस अभियान को लेह से आईटीबीपी के डीजी संजय अरोरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर एडीजी, पश्चिमी कमान मनोज सिंह रावत और आईजी नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर,लहरी दोरजी ल्हाटू भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े : गुजरात से 'हर घर तिरंगा' अभियान की तैयारियां शुरू, 10 करोड़ झंडों का ऑडर सूरत को

इस दौरान डीजी आईटीबीपी ने बाइक सवारों और टीम के अधिकारियों से बातचीत की. अभियान के दौरान टीम आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश का प्रचार-प्रसार करेगी और 'हर घर तिरंगा' अभियान पर जागरूकता भी फैलाएगी. टीम लेह की वापसी यात्रा शुरू करने से पहले 10 दिनों में लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कराकोरम दर्रे (18,176 फीट) पर पहुंचेगी. 1962 में स्थापित, ITBP भारत-चीन सीमाओं के 3488 किलोमीटर दुरूह सीमा क्षेत्र की निगरानी करती है.

नई दिल्ली: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर और आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में और हर घर तिरंगा अभियान को घर घर पहुँचाने के लिए, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने लद्दाख के लेह से एक उत्तर पश्चिम सीमांत ITBP माउंटेन टेरेन बाइक (MTB) अभियान की शुरूआत की है. यह अभियान लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों से होते हुए कराकोरम दर्रे (18,176 फीट) तक पहुंचेगा और 7 अगस्त, 2022 को लेह लौटेगा.

30 टीम सदस्यों वाले इस अभियान को लेह से आईटीबीपी के डीजी संजय अरोरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर एडीजी, पश्चिमी कमान मनोज सिंह रावत और आईजी नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर,लहरी दोरजी ल्हाटू भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े : गुजरात से 'हर घर तिरंगा' अभियान की तैयारियां शुरू, 10 करोड़ झंडों का ऑडर सूरत को

इस दौरान डीजी आईटीबीपी ने बाइक सवारों और टीम के अधिकारियों से बातचीत की. अभियान के दौरान टीम आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश का प्रचार-प्रसार करेगी और 'हर घर तिरंगा' अभियान पर जागरूकता भी फैलाएगी. टीम लेह की वापसी यात्रा शुरू करने से पहले 10 दिनों में लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कराकोरम दर्रे (18,176 फीट) पर पहुंचेगी. 1962 में स्थापित, ITBP भारत-चीन सीमाओं के 3488 किलोमीटर दुरूह सीमा क्षेत्र की निगरानी करती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.