नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी जिले के अशोक विहार थाना अंतर्गत वजीरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस चौकी स्टाफ ने ऑपरेशन सजग के तहत आठ कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीन अलग-अलग वारदातों में पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा है. लूटा और चोरी हुआ सामान भी बरामद किया गया है. सभी बदमाश पहले से आपराधिक मामलों में लिप्त हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
उत्तरी-पश्चिमी जिले में ऑपरेशन सजग के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने ऑपरेशन सजग के तहत ही तीन अलग-अलग वारदातों को सुलझाते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के है और उन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 31 दिसंबर को एक शिकायत मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास कुछ बदमाशों ने उसका पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया है. इस वारदात में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और बदमाशों की पहचान करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुभाष ,धर्मवीर और राजेश के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन और कैश भी बरामद कर लिया है. दूसरा मामला भी लिख 31 तारीख की रात का ही है. जहां पुलिस को शिकायत मिली कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इलाके में एक घर से तीन मोबाइल फोन और चार्जर चोरी किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान करण और योगेश के रूप में हुई है.
तीसरा मामला 30 दिसंबर का है जहां एक फैक्ट्री में चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई. इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान सनी और सोनू के रुप में हुई है. पकड़े गए सभी बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पहले से ही इन पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से लूटा और चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है. जिसमें मोबाइल फोन, एलईडी और कई अन्य सामान भी शामिल है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप