ETV Bharat / city

एक हफ्ते में मिलेगी DDA फ्लैट के रेनोवेशन की इजाजत, नॉर्थ MCD ने तैयार किया खाका

नॉर्थ एमसीडी अपने क्षेत्र के लोगों को एक और तोहफा देने जा रही है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत नॉर्थ एमसीडी लोगों को डीडीए फ्लैट के रेनोवेशन की इजाजत के लिये ऑनलाइन सुविधा शुरू कर रही है. इसके लिए नॉर्थ एमसीडी की साइट पर लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

North MCD latest news
नॉर्थ एमसीडी फ्लैट रेनोवेशन
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी दिल्लीवासियों को एक और सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से देने जा रही है. दरअसल, जो लोग उत्तरी दिल्ली के अंदर डीडीए के फ्लैट में रहते हैं, अब उन्हें फ्लैट की मरम्मत और वृद्धि कराने के लिए निगम के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन अनुमति मिल जाएगी. इसके लिए नॉर्थ एमसीडी अपने क्षेत्रों में स्थित डीडीए फ्लैट के मूलभूत ढांचे में बदलाव करने या कुछ हिस्सा बढ़ाने के लिए ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान करने की सुविधा शुरू करने जा रही है.

नॉर्थ एमसीडी नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि निगम, जनता को राहत देने के लिए यह सुविधा शुरू करने जा रही है. इससे बड़ी संख्या में दिल्लीवासियों को फायदा होगा. इस प्रक्रिया में निगम कार्यालय और अधिकारियों का किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा. स्वीकृति प्राप्त करने के लिए पंजीकृत आर्टिटेक द्वारा एक साधारण सा फॉर्म ऑनलाइन निगम की वेबसाइट पर भरना होगा. यदि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो जनता सहायता के लिए एमसीडी आईटी हेल्पडेस्क @mcd.nic.in पर ईमेल कर सकते हैं. इस पूरी सुविधा को निगम इज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति के तहत जनता को सुविधा मुहैया कराने जा रही है.

नॉर्थ MCD में फ्लैट के रेनोवेशन की सारी प्रक्रिया अब से ऑनलाइन होगी
ये भी पढ़ें- नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र


नॉर्थ एमसीडी नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि डीडीए द्वारा दिल्ली की जनता की सुविधा और आवश्यकता को देखते हुए बड़ी संख्या में आवास पिछले कई सालों से बनाए जा रहे हैं. दिल्ली की जनसंख्या का बहुत बड़ा भूभाग, इन्हीं फ्लैटों में पिछले 30-40 वर्षों और उससे भी अधिक समय से रह रहा है. ऐसे में अब इन लोगों को फ्लैट की मरम्मत कराने की आवश्यकता है या फिर थोड़ा बहुत वृद्धि या चेंज करने की, जिसके मद्देनजर अब निगम ऑनलाइन परमिशन देने जा रही हैं. आवेदन करने पर फ्लैट के मालिक को रेनोवेशन के मद्देनजर एक हफ्ते में अनुमति दे दी जाएगी. साथ ही वेबसाइट में, जो भी तकनीकी खराबी है, उसे जल्दी ठीक किया जाएगा.

नई दिल्ली : राजधानी की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी दिल्लीवासियों को एक और सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से देने जा रही है. दरअसल, जो लोग उत्तरी दिल्ली के अंदर डीडीए के फ्लैट में रहते हैं, अब उन्हें फ्लैट की मरम्मत और वृद्धि कराने के लिए निगम के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन अनुमति मिल जाएगी. इसके लिए नॉर्थ एमसीडी अपने क्षेत्रों में स्थित डीडीए फ्लैट के मूलभूत ढांचे में बदलाव करने या कुछ हिस्सा बढ़ाने के लिए ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान करने की सुविधा शुरू करने जा रही है.

नॉर्थ एमसीडी नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि निगम, जनता को राहत देने के लिए यह सुविधा शुरू करने जा रही है. इससे बड़ी संख्या में दिल्लीवासियों को फायदा होगा. इस प्रक्रिया में निगम कार्यालय और अधिकारियों का किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा. स्वीकृति प्राप्त करने के लिए पंजीकृत आर्टिटेक द्वारा एक साधारण सा फॉर्म ऑनलाइन निगम की वेबसाइट पर भरना होगा. यदि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो जनता सहायता के लिए एमसीडी आईटी हेल्पडेस्क @mcd.nic.in पर ईमेल कर सकते हैं. इस पूरी सुविधा को निगम इज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति के तहत जनता को सुविधा मुहैया कराने जा रही है.

नॉर्थ MCD में फ्लैट के रेनोवेशन की सारी प्रक्रिया अब से ऑनलाइन होगी
ये भी पढ़ें- नॉर्थ एमसीडी में खोले जाएंगे 816 नागरिक सुविधा केंद्र


नॉर्थ एमसीडी नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि डीडीए द्वारा दिल्ली की जनता की सुविधा और आवश्यकता को देखते हुए बड़ी संख्या में आवास पिछले कई सालों से बनाए जा रहे हैं. दिल्ली की जनसंख्या का बहुत बड़ा भूभाग, इन्हीं फ्लैटों में पिछले 30-40 वर्षों और उससे भी अधिक समय से रह रहा है. ऐसे में अब इन लोगों को फ्लैट की मरम्मत कराने की आवश्यकता है या फिर थोड़ा बहुत वृद्धि या चेंज करने की, जिसके मद्देनजर अब निगम ऑनलाइन परमिशन देने जा रही हैं. आवेदन करने पर फ्लैट के मालिक को रेनोवेशन के मद्देनजर एक हफ्ते में अनुमति दे दी जाएगी. साथ ही वेबसाइट में, जो भी तकनीकी खराबी है, उसे जल्दी ठीक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.