ETV Bharat / city

'दिल्ली में जलभराव की समस्या के लिए सीधे तौर पर केजरीवाल सरकार जिम्मेदार'

नॉर्थ एमसीडी की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने दिल्ली में जलभराव की समस्या के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है. वहीं उन्होंने कहा कि निगम इस समस्या से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:20 PM IST

North MCD standing committee vice chairman Vijendra Yadav targets Delhi government over problem of waterlogging
नॉर्थ एमसीडी स्थाई समिति स्थाई समिति उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव जलभराव की समस्या केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को इन दिनों जलभराव की समस्या से रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव से जलभराव की समस्या को लेकर सवाल किया.

'दिल्ली सरकार ने अपने वादे नहीं किए पूरे'

विजेंद्र यादव ने जलभराव की गंभीर समस्या के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है.

जिसकी वजह से दिल्ली की जनता को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पिछले 7 सालों से राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली सरकार ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कोई काम नहीं किया.


'दिल्ली सरकार ने अपने वादे नहीं किए पूरे'

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने चुनाव लड़ने के वक्त राजधानी दिल्ली की सड़कों को लंदन और पेरिस की जैसी सड़कें बनाने का वादा किया था. जिसे दिल्ली सरकार पूरा करने में पूरी तरह से विफल हो गई है. सड़कों को लंदन और पेरिस के जैसा बनाना तो दूर की बात है, सड़कों की मेंटेनेंस भी आज दिल्ली सरकार से सही से नहीं हो पा रही है. जो दिल्ली सरकार की विफलता को दिखाता है.

वहीं विजेंद्र यादव ने आगे कहा कि नरेला जोन में जलभराव होने वाली जगहों पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है. निगम ने जलभराव का पानी निकालने के लिए सभी जगह पंप सेट लगवाए गए हैं.

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को इन दिनों जलभराव की समस्या से रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव से जलभराव की समस्या को लेकर सवाल किया.

'दिल्ली सरकार ने अपने वादे नहीं किए पूरे'

विजेंद्र यादव ने जलभराव की गंभीर समस्या के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है.

जिसकी वजह से दिल्ली की जनता को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पिछले 7 सालों से राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. लेकिन उसके बावजूद भी दिल्ली सरकार ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कोई काम नहीं किया.


'दिल्ली सरकार ने अपने वादे नहीं किए पूरे'

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने चुनाव लड़ने के वक्त राजधानी दिल्ली की सड़कों को लंदन और पेरिस की जैसी सड़कें बनाने का वादा किया था. जिसे दिल्ली सरकार पूरा करने में पूरी तरह से विफल हो गई है. सड़कों को लंदन और पेरिस के जैसा बनाना तो दूर की बात है, सड़कों की मेंटेनेंस भी आज दिल्ली सरकार से सही से नहीं हो पा रही है. जो दिल्ली सरकार की विफलता को दिखाता है.

वहीं विजेंद्र यादव ने आगे कहा कि नरेला जोन में जलभराव होने वाली जगहों पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है. निगम ने जलभराव का पानी निकालने के लिए सभी जगह पंप सेट लगवाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.