नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी ने लंबे समय से लंबित कर्मचारियों को पक्का करने के निर्णय के ऊपर आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव से पहले 200 सफाई कर्मचारियों को पक्का कर दिया. इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम सिविक सेंटर में स्थित केदारनाथ सहनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. जहां पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने निगम कर्मचारियों को सर्टिफिकेट दिया. इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के मेयर जयप्रकाश और स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी भी मौजूद रहे.
आदेश गुप्ता ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना
कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने संबोधन के दौरान फंड के मामले पर दिल्ली सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली सरकार आज राजनीतिक द्वेष के चलते निगम का फंड जबरन रोक कर बैठी है. जिसकी वजह से निगम को न सिर्फ कर्मचारियों का वेतन जारी करने में दिक्कतें पेश आ रही है बल्कि विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं.
'सीएम केजरीवाल को सदबुद्धि प्रदान करें भगवान'
आदेश गुप्ता ने यह भी कहा कि मैं भगवान वाल्मीकि से प्रार्थना करता हूं कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि दिल्ली सरकार ने जो निगम का फंड रोका है, वह जारी हो जाए और निगम कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके.