नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह का कहना है कि निगम वर्तमान समय में कोरोना वायरस समेत जल जनित बीमारियों जैसे डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. निगम कर्मचारी पूरी कर्तव्य निष्ठा और तत्परता के साथ उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभा रहे हैं.
निगम पहले ही डीबीसी कर्मचारियों को जल जनित बीमारियों के मौसम शुरू होने के साथ ही विशेष निर्देश जारी कर चुका है. निगम अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई के लिए एक्शन प्लान बना चुका है जिसके अंतर्गत पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में जहां पर भी पानी जमा होता है. वहां पर विशेष रूप से मॉस्कीटो ब्रीडिंग को रोकने के लिए दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है.
दवाईयों के छिड़काव के साथ फॉगिंग को भी निगम ने शुरू करवा दिया गया है. साथ ही निगम सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दे रहा है. ताकि निगम कोरोना जैसी बीमारी को मात दे सके.मेयर अवतार सिंह ने कहा कि निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को मार्च तक का वेतन जारी कर दिया गया है. अप्रैल महीने का वेतन भी जल्द ही सभी सफाई कर्मचारियों को जारी कर दिया जाएगा. निगम इन दिनों खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है. जिसके चलते निगम के सफाई कर्मचारियों का वेतन मिलने में देरी हो रही है.
लेकिन निगम इस बात के पूरे प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द सभी सफाई कर्मचारियों को उनका वेतन जारी किया जाए. साथ ही मेयर ने सभी सफाई कर्मचारियों का इस आपातकालीन स्थिति में अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभाने के लिए धन्यवाद भी किया.