नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने कहा कि निगम कोरोना के साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए तैयार है. निगम कर्मचारी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
सैनिटाइजेशन के साथ-साथ मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को पिछली बार की तरह इस बार भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
'बीमारियों से निबटने को निगम पूरी तरह से तैयार'
डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए निगम कर्मचारी लगातार पूरी तत्परता के साथ क्षेत्र के रख रखाव में लगे हुए हैं.
इसी बीच अब डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के सीजन ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. जिसको देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को विशेष रूप से पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए दवाइयों के छिड़काव के विशेष आदेश जारी कर दिए गए हैं.
निगम कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. निगम कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं और निश्चित तौर पर हम दोनों चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन के अभियान को तेज गति के साथ चलाया जा रहा है. अब मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए भी पूरे उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में लगातार फागिंग के साथ-साथ दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है.