नई दिल्लीः अगर आप भी छोटे बच्चे को लेकर अकेले सड़क पर घूम रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. दिल्ली के बुराड़ी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बुराड़ी थाना इलाके के चंदन विहार में एक मां बच्चे को लेकर घर के पास ही घूम रही थी. इस दौरान सरेआम महिला के गोद से बच्चा छीनकर भागने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते आरोपी मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया और लोगों ने उसे भागते हुए धर दबोचा.
चंदन विहार में सीमा (परिवर्तित नाम) पति और एक साल के बच्चे के साथ रहती हैं. वह सोमवार देर शाम घर के पास खड़ी थीं. तभी कुंदन नाम का शख्स आया और सीमा की गोद से बच्चा छीनकर बाजार की तरफ भागने लगा. महिला द्वारा शोर मचाया गया, जिससे गली में मौजूद लोगों ने पीछाकर आरोपी कुंदन को पकड़ लिया और बच्चे को महिला के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-VIRAL CRIME: चोरी के शक में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस लगातार गिरफ्तार आरोपी कुंदन से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार इस वारदात को अंजाम क्यों दिया.
ये भी पढ़ें-बुराड़ी रोडरेज मामला: 24 घंटे बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा