नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली फेज-3 की पुलिस ने एक एनकाउंटर में शातिर बदमाश अनिल उर्फ पड़ाका को जख्मी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
ट्रीटमेण्ट प्लांट के पास की थी घेराबंदी
एसपी सिटी विनीत जयसवाल ने बताया कि थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि हत्या और लूट की वारदातों में वांछित बदमाश पुश्ता रोड पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास आने वाला है.
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ एफएनजी और पुश्ता रोड के बीच वाटर ट्रीटमेण्ट प्लांट के पास घेराबंदी की थी. जिसके बाद कुछ ही देर में एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. रुकने का इशारा करने पर संदिग्ध पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश जख्मी
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिससे पैर में गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया. उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान हाथरस निवासी अनिल उर्फ पड़ाका पुत्र नरेश के रूप में हुई है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.
हत्या और लूट की घटनाओं में था वांछित
एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त के फरार साथी की तलाश के लिए कॅाबिंग की जा रही है. पकड़ा गया बदमाश थाना फेस-3 इलाके में हुई हत्या और लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था.
बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त हार्ड क्रिमिनल है. उस पर लूट, चोरी और हत्या के करीब 6 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.