नई दिल्ली: राजधानी में ऑटो किराया बढ़ोतरी को लागू हुए 1 महीने का वक्त हो गया है लेकिन अब तक प्रीपेड बूथों पर नए किराए अपडेट नहीं हो पाए हैं.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित बूथों पर अब भी पुराने किराए के हिसाब से ही पैसे वसूले जा रहे हैं. जिसके चलते ऑटो चालकों और यात्रियों को परेशानी हो रही है. ऑटो चालक इसके लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार मान रहे हैं.
'ऑटो चालक समेत यात्री हो रहे परेशान'
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी का कहना है कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि सरकार ने किराए बढ़ाए हो और महीनों तक ऑटो चालक उन किरायों के चलते परेशान हों. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी जब किराए बढ़े थे तब पुलिस और एनफोर्समेंट को इसके विषय में बता दिया गया था और नए किराए अपडेट हो गए थे. हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ और ऑटो चालक परेशान हो रहे हैं.
सोनी इसे दिल्ली सरकार का निकम्मापन बताते हुए कहते हैं कि इससे ऑटो चालकों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही आम लोगों के बीच भी एक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जो लोग बढ़े हुए किराए के बारे में जानते हैं वो प्रीपेड बूथ पर जाते हैं और पुराने चार्ट के चलते उसी हिसाब से किराया देते हैं.
वहीं ऑटो चालक इस बात से परेशान रहते हैं कि उन्हें बढ़े हुए किराए नहीं मिल रहे. हालांकि राजेंद्र सोनी का कहना है कि बीते दिन के रिमाइंडर के बाद उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार तक ये किराए अपडेट हो जाएंगे.