नई दिल्ली: नजफगढ़ थाना इलाके के नंगली सकरावती कॉलोनी में दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रशासन, जल बोर्ड, बीएसईएस की जॉइंट टीमों ने सीलिंग करके 11 गोदामों को सील कर दिया. जिनमें गाड़ियों को डिस्मेंटल करने का काम किया जा रहा था.
एनजीटी के निर्देश पर की गई कार्रवाई
वहीं मौके से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर पुरानी गाड़ियों को डिस्मेंटल करने के अलावा कबाड़ का काम किया जा रहा था. जिसकी शिकायत एनजीटी को मिली थी. एनजीटी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई. वहीं नजफगढ़ एसडीएम, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा, एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव के अलावा दूसरे डिपार्टमेंट के भी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
पैरामिलिट्री फोर्स के साथ तैनात नजफगढ़ पुलिस
किसी भी तरह की कोई कानून व्यवस्था में प्रॉब्लम ना हो, इसके लिए मौके पर नजफगढ़ एसएचओ पुलिस बल के साथ तैनात थे. साथ ही पैरामिलिट्री के जवान भी तैनात रहे. यहां पर 11 गोदामों को सील कर दिया गया. बीएसईएस की टीम ने इन 11 गोदामों पर लगे हुए बिजली के कनेक्शन को भी डिस्कनेक्ट कर दिया है.