ETV Bharat / city

ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण नवजात बच्चे की मौत, MLA ने वेंटिलेटर ICU का दिया आश्वासन - Newborn baby died

मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. वहीं गुस्साए परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हुई है.

Newborn baby died due to lack of oxygen in madan mohan malviya hospital delhi
ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण नवजात बच्चे की मौत, विधायक ने दिया आश्वासन
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के नर्स को 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. यह पूरा मामला गुरुवार शाम से शुरू हुआ था और आधी रात के बाद बंधक नर्स को छुड़ाया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई.

नवजात बच्चे की हुई मौत

हॉस्पिटल पहुंचते हुई मौत

जानकारी के मुताबिक एक गर्भवती महिला के बच्चे का जन्म इस अस्पताल में हुआ था. बच्चे को तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत थी. अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू नहीं है, जिसके कारण बच्चे को एंबुलेंस द्वारा सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. लेकिन बच्चे की हालत इतनी नाजुक थी कि हॉस्पिटल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.


मदन मोहन मालवीय अस्पताल में बच्चे को आईसीयू की सुविधा नहीं दी गई, इसके कारण उसकी मौत हो गई. इस बात से नाराज होकर मृतक बच्चे के परिजनों ने सफदरजंग हॉस्पिटल में साथ में गई नर्स को 3 घंटे तक बंधक बना लिया. यह पूरा हंगामा सफदरजंग अस्पताल में आधी रात तक चलता रहा. मदन मोहन मालवीय अस्पताल के डॉक्टरों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने समय रहते उनकी कोई मदद नहीं की. वहीं बच्चे के परिजन का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान गई है.

विधायक ने दिया आश्वासन

वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार के विधायक का कहना है कि मदन मोहन हॉस्पिटल में वेंटिलेटर आईसीयू नहीं है, जिसके कारण काफी दिक्कत होती है. इस घटना के बाद स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने आश्वासन दिया है कि हॉस्पिटल को डेवलप करने का कार्य जारी है और 2020 के अंत तक अस्पताल में वेंटिलेटर आईसीयू की सुविधा शुरू हो जाएगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के नर्स को 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. यह पूरा मामला गुरुवार शाम से शुरू हुआ था और आधी रात के बाद बंधक नर्स को छुड़ाया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई.

नवजात बच्चे की हुई मौत

हॉस्पिटल पहुंचते हुई मौत

जानकारी के मुताबिक एक गर्भवती महिला के बच्चे का जन्म इस अस्पताल में हुआ था. बच्चे को तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत थी. अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू नहीं है, जिसके कारण बच्चे को एंबुलेंस द्वारा सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. लेकिन बच्चे की हालत इतनी नाजुक थी कि हॉस्पिटल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.


मदन मोहन मालवीय अस्पताल में बच्चे को आईसीयू की सुविधा नहीं दी गई, इसके कारण उसकी मौत हो गई. इस बात से नाराज होकर मृतक बच्चे के परिजनों ने सफदरजंग हॉस्पिटल में साथ में गई नर्स को 3 घंटे तक बंधक बना लिया. यह पूरा हंगामा सफदरजंग अस्पताल में आधी रात तक चलता रहा. मदन मोहन मालवीय अस्पताल के डॉक्टरों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने समय रहते उनकी कोई मदद नहीं की. वहीं बच्चे के परिजन का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान गई है.

विधायक ने दिया आश्वासन

वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली सरकार के विधायक का कहना है कि मदन मोहन हॉस्पिटल में वेंटिलेटर आईसीयू नहीं है, जिसके कारण काफी दिक्कत होती है. इस घटना के बाद स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने आश्वासन दिया है कि हॉस्पिटल को डेवलप करने का कार्य जारी है और 2020 के अंत तक अस्पताल में वेंटिलेटर आईसीयू की सुविधा शुरू हो जाएगी.

Last Updated : Sep 18, 2020, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.