नई दिल्ली: छावला थाने (Chawla Police station) की पुलिस ने चोरी के आरोप (theft case) में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप (laptop) और 2 जोड़ी पायल (2 pair anklets) भी बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के और मामलों का खुलासा किया है.
डीसीपी द्वारका (DCP dwarka) संतोष मीणा के अनुसार छावला थाने (Chawla Police station) के हेड कॉन्स्टेबल नीरज और कॉन्स्टेबल रामस्वरूप ने चोरी के आरोप (theft case) में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गोयला डेयरी (Goyla Dairy) के बलजीत उर्फ राहुल और कुतुब विहार के रवि उर्फ पूछी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप (laptop) और 2 जोड़ी चांदी की पायल बरामद की है.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने दबोचा
पुलिस जब पेट्रोलिंग (Patrolling) के दौरान गोयला डेयरी (Goyla Dairy) के पास पहुंची तो उनकी नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी, जो कि पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में संतोषजनक जवाब ना मिलने पर शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली, जिसमें पुलिस ने उनके पास से 1 लैपटॉप (laptop) और 2 जोड़ी पायल (2 pair anklets) बरामद किया. सख्ती से पूछताछ में दोनो ने पंकज गार्डेन (Pankaj Garden) से चोरी की बात कबूली. इस पर पुलिस ने बरामद सामानों को कब्जे में ले कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: South West Delhi: मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 2 मोबाइल बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा किया है. अब तक कि जांच में आरोपी बलजीत पर पहले से ही चोरी के तीन मामलों में होने का पता चला है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.