ETV Bharat / city

एनडीएमसी काले रंग के डस्टबिन में बायो वेस्ट का करेगी निस्तारण

एनडीएमसी खतरनाक मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिये गार्बेज कलेक्शन सेंटर और बाजारों में काले रंग की एक अलग डस्टबिन रखने जा रही है. इस बिन के खतरनाक कचरे को सावधानीपूर्वक नियमों के तहत निस्तारण किया जाएगा.

black colored bin
काले रंग का डस्टबिन
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:58 AM IST

नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद लोगों के घरों से निकलने वाले खतरनाक कूड़े के निस्तारण के लिए एनडीएमसी क्षेत्र में "ब्लैक बिन" लगाने जा रही है. इसके पहले एनडीएमसी ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे निस्तारण के लिए भी पहल की थी. मौजूदा समय में एनडीएमसी अलग-अलग रंगों के स्मार्ट बिन के जरिए गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर उनका निस्तारण कर रही है. अब इसमें एक और रंग शामिल हो रहा है. काले रंग के इस बीन में लोगों के घरों से निकलने वाले मास्क, पीपीई किट और एक्सपायरी दवाइयों का निस्तारण किया जाएगा.

एनडीएमसी लगाएगी काले रंग के डस्टबिन
बायो मेडिकल कचरे का सावधानीपूर्वक निस्तारणएनडीएमसी के चेयरमैन धर्मेंद्र ने बताया कि एनडीएमसी "डोमेस्टिक हैजेडर्स वेस्ट" के निस्तारण के लिए नई पहल कर रही है. कोरोनाकाल में, जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनके घरों में पीपीई किट और मास्क का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा बहुत सारे आइसोलेशन सेंटर्स हैं, जहां इस तरह के खतरनाक कचरे जमा हो रहे हैं. इसके उचित निस्तारण के लिए ब्लैक बिन लगाने का फैसला किया गया है. एनडीएमसी क्षेत्रों में बाजारों में ब्लैक बिन रखे जाएंगे और लोगों से अपील की जाएगी की मास्क, पीपीई किट और एक्सपायरी दवाइयों जैसी खतरनाक मेडिकल वेस्ट को काले रंग के बिन में ही डालें.ये भी पढ़ेंःDU: आंध्र सरकार ने मांगा श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, डूटा ने जताया विरोधबिन के ऊपर होगा खतरे का निशानधर्मेंद्र ने बताया कि अभी लोगों के घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए नीले और हरे रंग की डस्टबिन का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही लोगों के घरों से निकलने वाले इलेक्ट्रॉनिक कचरे के लिए भी व्यवस्था की गई है. अब इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हानिकारक मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए ब्लैक बिन लगाए जा रहे हैं. इस तरह के कचरे को सभी सामान्य कचरे से अलग निस्तारण किया जाएगा. काले रंग के बिन के ऊपर खतरे का निशान लगाया जाएगा, ताकि लोग सतर्क रहें. इस तरह की बिन पब्लिक गार्बेज कलेक्शन सेंटर के अलावा बाजारों में भी लगाए जाएंगे. हमारा यह प्रयास है कि हर तरह के कचरे का अलग-अलग निस्तारण किया जाए, ताकि किसी तरह के खतरे की आशंका ना रहे.

नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद लोगों के घरों से निकलने वाले खतरनाक कूड़े के निस्तारण के लिए एनडीएमसी क्षेत्र में "ब्लैक बिन" लगाने जा रही है. इसके पहले एनडीएमसी ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे निस्तारण के लिए भी पहल की थी. मौजूदा समय में एनडीएमसी अलग-अलग रंगों के स्मार्ट बिन के जरिए गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कर उनका निस्तारण कर रही है. अब इसमें एक और रंग शामिल हो रहा है. काले रंग के इस बीन में लोगों के घरों से निकलने वाले मास्क, पीपीई किट और एक्सपायरी दवाइयों का निस्तारण किया जाएगा.

एनडीएमसी लगाएगी काले रंग के डस्टबिन
बायो मेडिकल कचरे का सावधानीपूर्वक निस्तारणएनडीएमसी के चेयरमैन धर्मेंद्र ने बताया कि एनडीएमसी "डोमेस्टिक हैजेडर्स वेस्ट" के निस्तारण के लिए नई पहल कर रही है. कोरोनाकाल में, जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनके घरों में पीपीई किट और मास्क का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा बहुत सारे आइसोलेशन सेंटर्स हैं, जहां इस तरह के खतरनाक कचरे जमा हो रहे हैं. इसके उचित निस्तारण के लिए ब्लैक बिन लगाने का फैसला किया गया है. एनडीएमसी क्षेत्रों में बाजारों में ब्लैक बिन रखे जाएंगे और लोगों से अपील की जाएगी की मास्क, पीपीई किट और एक्सपायरी दवाइयों जैसी खतरनाक मेडिकल वेस्ट को काले रंग के बिन में ही डालें.ये भी पढ़ेंःDU: आंध्र सरकार ने मांगा श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, डूटा ने जताया विरोधबिन के ऊपर होगा खतरे का निशानधर्मेंद्र ने बताया कि अभी लोगों के घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए नीले और हरे रंग की डस्टबिन का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही लोगों के घरों से निकलने वाले इलेक्ट्रॉनिक कचरे के लिए भी व्यवस्था की गई है. अब इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हानिकारक मेडिकल कचरे के निस्तारण के लिए ब्लैक बिन लगाए जा रहे हैं. इस तरह के कचरे को सभी सामान्य कचरे से अलग निस्तारण किया जाएगा. काले रंग के बिन के ऊपर खतरे का निशान लगाया जाएगा, ताकि लोग सतर्क रहें. इस तरह की बिन पब्लिक गार्बेज कलेक्शन सेंटर के अलावा बाजारों में भी लगाए जाएंगे. हमारा यह प्रयास है कि हर तरह के कचरे का अलग-अलग निस्तारण किया जाए, ताकि किसी तरह के खतरे की आशंका ना रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.