नई दिल्ली: महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों लोगों के बीच में काफी सारी भ्रांतियां फैल चुकी हैं. साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी अब 13 हो गई है.
'डरने की जरूरत नहीं'
इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने ईटीवी भारत के माध्यम से जनता से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने अपनी अपील में कहा कि कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है. कुछ सावधानियां बरतकर महामारी की शक्ल ले चुकी इस बीमारी से बचा जा सकता है.
मेयर ने सभी लोगों को एक-दूसरे का स्वागत/अभिवादन नमस्कार करके करने की अपील की है. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से कहा कि समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें. विशेष तौर पर खाने से पहले और खाने के बाद हाथ या तो सैनिटाइजर से साफ करें या फिर साबुन से हाथों को अच्छी तरीके से 20 सेकंड तक धोएं. साथ ही साथ उत्तरी दिल्ली के अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग भी इस महामारी से पूरी तरह से लड़ने के लिए तैयार हैं.