नई दिल्ली: नई दिल्ली क्षेत्र के निवासियों और सेवा उपभोक्ताओं को सुविधा और शिकायत निवारण प्रदान करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC), ने प्रत्येक महीने के चौथे शनिवार को पालिका परिषद् रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के परिसरों में सुविधा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है. वर्तमान में पालिका परिषद, एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, जय सिंह रोड, नई दिल्ली में पाक्षिक (दूसरे और चौथे शनिवार) आधार पर सुविधा शिविर का आयोजन कर रही है.
अब एनडीएमसी ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को सुविधा शिविर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, जय सिंह रोड और प्रत्येक महीने के चौथे शनिवार को आरडब्ल्यूए सेंटर में आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक सुविधा शिविर एक दूसरे की निकटता और दूरी को ध्यान में रखते हुए कुछ आरडब्ल्यूए को कवर करेगा. इस तरह कुछ महीनों के भीतर सभी आरडब्ल्यूए को कवर किया जा सकता है.
अधिकारियों के मुताबिक यह निर्णय नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के प्रयासों द्वारा निवासियों के मुद्दों और शिकायतों को उनके दरवाजे पर हल करने का अवसर प्रदान करने के लिए लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: एनडीएमसी चैयरमेन हम आपके ही कर्मचारी हैं, कोई आतंकवादी नहीं !
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप