ETV Bharat / city

दिल्ली: ट्यूशन फीस वसूलें निजी स्कूल, सरकार से कानून बनाने की मांग

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 10:30 PM IST

आल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूलने पर सरकार से रोक लगाने की मांग की है. साथ ही एक कानून बनाने की भी मांग की है. जिसमें अभिभावकों से सिर्फ स्कूल की ट्यूशन फीस वसूली जाए.

National president of All India Parents Association has demanded the government to ban fees from private schools
वकील अशोक अग्रवाल

नई दिल्ली: आल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वकील अशोक अग्रवाल ने निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूलने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि निजी स्कूलों की ओर से बच्चों के पेरेंट्स से केवल ट्यूशन फीस वसूलने का कानून बनाए. उन्होंने कहा कि स्कूल बंद हैं और अधिकांश अभिभावकों की नौकरी चली गई है, ऐसे में स्कूल बंद होने तक ट्यूशन फीस ही वसूली जाए.

स्कूल फीस को लेकर सरकार से कानून बनाने की मांग

बच्चों के नाम काटने की दी जा रही धमकी

अशोक अग्रवाल ने कहा कि निजी स्कूल इन दिनों अभिभावकों को व्हाट्सएप, ई-मेल और एसएमएस के जरिये पूरी स्कूल फीस की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी दे रहे हैं. जो लोग स्कूलों की फीस नहीं दे पा रहे हैं, उनके बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज बंद किया जा रहा है. अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है.

सरकार बनाए कानून

अशोक अग्रवाल ने कहा कि सरकारों को एक कानून लाना चाहिए और ये निर्धारित करना चाहिए कि जब तक स्कूल बंद रहे, तब तक निजी स्कूल ट्यूशन फीस से ज्यादा कुछ न मांगे. ये ट्यूशन फीस स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को सैलरी देने के काम आए. वहीं सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्यूशन फीस का उपयोग शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी देने में हो.

नई दिल्ली: आल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वकील अशोक अग्रवाल ने निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूलने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि निजी स्कूलों की ओर से बच्चों के पेरेंट्स से केवल ट्यूशन फीस वसूलने का कानून बनाए. उन्होंने कहा कि स्कूल बंद हैं और अधिकांश अभिभावकों की नौकरी चली गई है, ऐसे में स्कूल बंद होने तक ट्यूशन फीस ही वसूली जाए.

स्कूल फीस को लेकर सरकार से कानून बनाने की मांग

बच्चों के नाम काटने की दी जा रही धमकी

अशोक अग्रवाल ने कहा कि निजी स्कूल इन दिनों अभिभावकों को व्हाट्सएप, ई-मेल और एसएमएस के जरिये पूरी स्कूल फीस की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी दे रहे हैं. जो लोग स्कूलों की फीस नहीं दे पा रहे हैं, उनके बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज बंद किया जा रहा है. अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है.

सरकार बनाए कानून

अशोक अग्रवाल ने कहा कि सरकारों को एक कानून लाना चाहिए और ये निर्धारित करना चाहिए कि जब तक स्कूल बंद रहे, तब तक निजी स्कूल ट्यूशन फीस से ज्यादा कुछ न मांगे. ये ट्यूशन फीस स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को सैलरी देने के काम आए. वहीं सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्यूशन फीस का उपयोग शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी देने में हो.

Last Updated : Aug 31, 2020, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.