नई दिल्ली: आल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वकील अशोक अग्रवाल ने निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूलने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि निजी स्कूलों की ओर से बच्चों के पेरेंट्स से केवल ट्यूशन फीस वसूलने का कानून बनाए. उन्होंने कहा कि स्कूल बंद हैं और अधिकांश अभिभावकों की नौकरी चली गई है, ऐसे में स्कूल बंद होने तक ट्यूशन फीस ही वसूली जाए.
बच्चों के नाम काटने की दी जा रही धमकी
अशोक अग्रवाल ने कहा कि निजी स्कूल इन दिनों अभिभावकों को व्हाट्सएप, ई-मेल और एसएमएस के जरिये पूरी स्कूल फीस की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी दे रहे हैं. जो लोग स्कूलों की फीस नहीं दे पा रहे हैं, उनके बच्चों के ऑनलाइन क्लासेज बंद किया जा रहा है. अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है.
सरकार बनाए कानून
अशोक अग्रवाल ने कहा कि सरकारों को एक कानून लाना चाहिए और ये निर्धारित करना चाहिए कि जब तक स्कूल बंद रहे, तब तक निजी स्कूल ट्यूशन फीस से ज्यादा कुछ न मांगे. ये ट्यूशन फीस स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को सैलरी देने के काम आए. वहीं सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्यूशन फीस का उपयोग शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी देने में हो.