नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 18 दिसंबर को दौरा करेगा. इस संबंध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एम.एम चट्टोपाध्याय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिख उन्हें दौरे के संबंध में अवगत कराया है.
आयोग 18 दिसंबर को करेगा दौर
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रशासन एम.एम चट्टोपाध्याय द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आयोग के चेयरमैन भगवान लाल साहनी आयोग के सभी लोगों के साथ 18 दिसंबर को दौरा करेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन से उन्होंने कहा कि इस दौरे के संबंध में स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन, दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन और एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन को भी इस दौरे के बारे में सूचित करें.