नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. इसके कारण जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. नांगलोई इलाके में बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला. इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ देर की बारिश से हुआ भारी जलभराव
नांगलोई इलाके में थोड़ी ही देर की बारिश के बाद मेन रोड पर इस कदर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, जैसे न जाने कितने घंटों तक बारिश हुई हो. इसका कारण यहां जल निकासी की व्यवस्था का दुरुस्त न होना भी है. इसकी वजह से हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर पानी भर जाता है.
इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहन चालक बेहद सावधानी बरत रहे हैं. सड़क पर पानी जमा होने से दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा सबसे अधिक रहता है.
जल निकासी पर प्रशासन मौन
अगर थोड़ी देर की बारिश में नांगलोई की मेन रोड का यह हाल है तो इस इलाके की गलियों और मोहल्लों में किस कदर पानी भरा होगा, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.