ETV Bharat / city

बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुई नांगलोई की मुख्य सड़क

दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के बाद नांगलोई इलाके में भारी जलभराव देखने को मिला. इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की निकासी की व्यवस्था खराब होने की वजह से बारिश के बाद हर बार यही हाल हो जाता है. लेकिन प्रशासन इस समस्या को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है.

Nangloi main road filled with water after rain
बारिश के बाद जलभराव जलभराव नांगलोई मेन रोड नांगलोई
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. इसके कारण जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. नांगलोई इलाके में बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला. इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के बाद मुख्य सड़क पर भरा पानी


कुछ देर की बारिश से हुआ भारी जलभराव

नांगलोई इलाके में थोड़ी ही देर की बारिश के बाद मेन रोड पर इस कदर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, जैसे न जाने कितने घंटों तक बारिश हुई हो. इसका कारण यहां जल निकासी की व्यवस्था का दुरुस्त न होना भी है. इसकी वजह से हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर पानी भर जाता है.


इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहन चालक बेहद सावधानी बरत रहे हैं. सड़क पर पानी जमा होने से दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा सबसे अधिक रहता है.


जल निकासी पर प्रशासन मौन

अगर थोड़ी देर की बारिश में नांगलोई की मेन रोड का यह हाल है तो इस इलाके की गलियों और मोहल्लों में किस कदर पानी भरा होगा, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. इसके कारण जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. नांगलोई इलाके में बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला. इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के बाद मुख्य सड़क पर भरा पानी


कुछ देर की बारिश से हुआ भारी जलभराव

नांगलोई इलाके में थोड़ी ही देर की बारिश के बाद मेन रोड पर इस कदर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, जैसे न जाने कितने घंटों तक बारिश हुई हो. इसका कारण यहां जल निकासी की व्यवस्था का दुरुस्त न होना भी है. इसकी वजह से हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर पानी भर जाता है.


इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहन चालक बेहद सावधानी बरत रहे हैं. सड़क पर पानी जमा होने से दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा सबसे अधिक रहता है.


जल निकासी पर प्रशासन मौन

अगर थोड़ी देर की बारिश में नांगलोई की मेन रोड का यह हाल है तो इस इलाके की गलियों और मोहल्लों में किस कदर पानी भरा होगा, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.