नई दिल्ली: राजधानी के उत्तम नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर की गई हत्या के मामले में एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले में वह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी की जानकारी उत्तम नगर पुलिस को दे दी गई है.
आरोपी ने कबूला अपराध
वहीं पूछताछ में नीरज ने पुलिस को बताया कि उत्तम नगर में हुई हत्या की वारदात में वह शामिल रहा है. इसके अलावा हत्या, हत्या प्रयास, लूट और चोरी की वारदातों में भी वह शामिल रहा है. नीरज ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. वह पिछले 10 सालों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला का 9 साल का एक बच्चा भी है. 2010 में जब वह दिल्ली आया तो उत्तम नगर में रहने लगा. 2014-15 में उसने अपने दोस्तों विक्की, राकेश, पनकी, सनी और लूला के साथ मिलकर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. इसके बाद 4 साल तक वह जेल में रहा था.
लूटपाट का विरोध करने पर ली थी जान
2019 में वह जेल से बाहर निकला था. बीते 11 दिसंबर को उसने अपने साथियों सलमान, अंशु, मोहित, अली और कटिया के साथ उत्तम नगर में रहने वाले जुगनू खान के घर में एंट्री की. वह लूटपाट के इरादे से गए थे. वहां जब जुगनू ने विरोध किया तो उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात में अंशु, कटिया और मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन नीरज फरार चल रहा था.