ETV Bharat / city

लूटपाट का विरोध करने पर ली जान, क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी को किया अरेस्ट

पूछताछ में नीरज ने पुलिस को बताया कि उत्तम नगर में हुई हत्या की वारदात में वह शामिल रहा है. इसके अलावा हत्या, हत्या प्रयास, लूट और चोरी की वारदातों में भी वह शामिल रहा है.

murder accused arrested by crime branch in delhi
क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 9:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के उत्तम नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर की गई हत्या के मामले में एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले में वह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी की जानकारी उत्तम नगर पुलिस को दे दी गई है.

क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
अतिरिक्त आयुक्त एके सिंगला के अनुसार 11 फरवरी को क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई सतेंद्र को सूचना मिली कि हत्या के मामले में वांछित चल रहा नीरज निजामुद्दीन इलाके में आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह की देखरेख में एसआई संजय कुमार की टीम ने छापा मारकर निजामुद्दीन के पास से नीरज को पकड़ लिया. वह एक स्कूटी पर जा रहा था. यह स्कूटी उत्तम नगर इलाके से चोरी की गई थी.

आरोपी ने कबूला अपराध

वहीं पूछताछ में नीरज ने पुलिस को बताया कि उत्तम नगर में हुई हत्या की वारदात में वह शामिल रहा है. इसके अलावा हत्या, हत्या प्रयास, लूट और चोरी की वारदातों में भी वह शामिल रहा है. नीरज ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. वह पिछले 10 सालों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला का 9 साल का एक बच्चा भी है. 2010 में जब वह दिल्ली आया तो उत्तम नगर में रहने लगा. 2014-15 में उसने अपने दोस्तों विक्की, राकेश, पनकी, सनी और लूला के साथ मिलकर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. इसके बाद 4 साल तक वह जेल में रहा था.

लूटपाट का विरोध करने पर ली थी जान

2019 में वह जेल से बाहर निकला था. बीते 11 दिसंबर को उसने अपने साथियों सलमान, अंशु, मोहित, अली और कटिया के साथ उत्तम नगर में रहने वाले जुगनू खान के घर में एंट्री की. वह लूटपाट के इरादे से गए थे. वहां जब जुगनू ने विरोध किया तो उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात में अंशु, कटिया और मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन नीरज फरार चल रहा था.

नई दिल्ली: राजधानी के उत्तम नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर की गई हत्या के मामले में एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले में वह फरार चल रहा था. गिरफ्तारी की जानकारी उत्तम नगर पुलिस को दे दी गई है.

क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
अतिरिक्त आयुक्त एके सिंगला के अनुसार 11 फरवरी को क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई सतेंद्र को सूचना मिली कि हत्या के मामले में वांछित चल रहा नीरज निजामुद्दीन इलाके में आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह की देखरेख में एसआई संजय कुमार की टीम ने छापा मारकर निजामुद्दीन के पास से नीरज को पकड़ लिया. वह एक स्कूटी पर जा रहा था. यह स्कूटी उत्तम नगर इलाके से चोरी की गई थी.

आरोपी ने कबूला अपराध

वहीं पूछताछ में नीरज ने पुलिस को बताया कि उत्तम नगर में हुई हत्या की वारदात में वह शामिल रहा है. इसके अलावा हत्या, हत्या प्रयास, लूट और चोरी की वारदातों में भी वह शामिल रहा है. नीरज ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. वह पिछले 10 सालों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला का 9 साल का एक बच्चा भी है. 2010 में जब वह दिल्ली आया तो उत्तम नगर में रहने लगा. 2014-15 में उसने अपने दोस्तों विक्की, राकेश, पनकी, सनी और लूला के साथ मिलकर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. इसके बाद 4 साल तक वह जेल में रहा था.

लूटपाट का विरोध करने पर ली थी जान

2019 में वह जेल से बाहर निकला था. बीते 11 दिसंबर को उसने अपने साथियों सलमान, अंशु, मोहित, अली और कटिया के साथ उत्तम नगर में रहने वाले जुगनू खान के घर में एंट्री की. वह लूटपाट के इरादे से गए थे. वहां जब जुगनू ने विरोध किया तो उन्होंने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस वारदात में अंशु, कटिया और मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन नीरज फरार चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.