नई दिल्ली: रजोकरी इलाके में सड़क पिछले पंद्रह साल से बदहाल स्थिति में थी. टूटी-फूटी सड़क होने के कारण लोग सालों से परेशान थे. सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के समय में होती थी, जहां बरसात के समय में इस सड़क पर पानी भर जाता था. जिससे काफी परेशानी लोगों को होती थी. इस सड़क को बनाने की मांग लोगों कई सालों से स्थानीय पार्षद और विधायक से कर रहे थे. लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिलाता था.
इस पर किसी ने कोई कर्रवाई नहीं की, मायूस होकर लोगों ने इस सड़क को अपने हाल पर छोड़ दिया था. फिर वर्तमान पार्षद मनोज महलावत से यहां के लोगों ने अपनी मांग रखी कि इस सड़क को वो अपने फंड से बनवाएं.जिसके बाद पार्षद मनोज महलावत ने इस सड़क दौरा किया और अपने विभाग से इस सड़क को बनवाने के लिए फंड की मांग की.
ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 13 मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण शुरू
जैसे ही विभाग द्वारा फंड रिलीज किया गया, वैसे ही तुरंत इस सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया. जिसके एक महीने बाद ये सड़क बन कर तैयार हो गई. पार्षद मनोज महलावत ने लोगों को लड्डू खिलाकर सड़क को गांव वालों को सुपुर्द किया.
ये भी पढ़ें:-पालम: नालियों को कवर कर शुरू हुआ सड़क निर्माण का कार्य