नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में दंगों के बाद अब अतिक्रमण हटाने का अभियान छेड़ा गया है. इलाके में निगम के पांच बुलडोज़र तथाकथित अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं.
किसी भी अप्रिय परिस्थिति और विरोध से निपटने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ ही भारी फोर्स भी तैनात की गई गई. कई पुलिस अफसरों को मौके पर तैनात किया गया है. ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है.
सुबह 9:30 बजे से लगातार अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान कहीं भी किसी भी तरह के विरोध की बात सामने नहीं आई है. कई मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए गए हैं. मंगलवार देर शाम दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस पूरे मामले को लेकर नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा : पांच आरोपियों पर लगा NSA
जिसके बाद आज नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. हालांकि इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया. लेकिन ऑर्डर की कॉपी न मिलने पर करीब घंटेभर तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चलती रही. इस दौरान पूरे इलाके की निगरानी के लिए कई ड्रोन भी लगाए गए थे.