नई दिल्ली: आगामी कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सामने ला रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम मुंडका विधानसभा पहुंची. मुंडका विधानसभा क्षेत्र में इलाके के विधायक सुखबीर सिंह दलाल के कामकाज से ज्यादातर लोग नाखुश नजर आए.
'पीने का पानी खरीदना पड़ता'
बता दें कि मुंडका विधानसभा क्षेत्र एक जाट बहुल इलाका है और इसे जाटलैंड के नाम से भी जाना जाता है. इलाके की महिलाओं ने बातचीत के दौरान बताया कि आज भी इस इलाके के अंदर सबसे बड़ी समस्या पीने की पानी की है. जिसकी वजह से लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं.
![Mundka ground report with etv mohalla program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-mundkamohollareport-vis-7206718_24112019225248_2411f_1574616168_821.jpg)
महिलाओं ने बातचीत के दौरान बताया कि ना सिर्फ मुंडका गांव नहीं बल्कि पूरे मुंडका में लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. जिसकी वजह से लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं. लोगों को प्रतिमाह पीने के पानी के लिए अलग से 2 से 3 हज़ार रुपये चुकाने पड़ रहे हैं और साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से आ रहे गंदे पानी का बिल भी अलग से चुकाना पड़ रहा है.
![Mundka ground report with etv mohalla program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-mundkamohollareport-vis-7206718_24112019225248_2411f_1574616168_1064.jpg)
'सड़कों और गलियों की हालत दयनीय'
लोगों ने बताया कि आज भी क्षेत्र में पानी के निकास की समस्या है. जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि पूरे क्षेत्र में कहीं-कहीं सीवर लाइन जरूर डाली गई है, लेकिन अभी तक उसे चालू नहीं किया गया है. छोटे नालों की सफाई भले ही एमसीडी करके जाती है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के नालों की सफाई पिछले काफी लंबे समय से नहीं हुई है. जिसकी वजह से नालों के अंदर कूड़ा भर गया है और सारा पानी सड़कों और गलियों में आ रहा है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
![Mundka ground report with etv mohalla program before delhi assembly election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-mundkamohollareport-vis-7206718_24112019225248_2411f_1574616168_733.jpg)
इलाके के विधायक से कई बार शिकायत करने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. लोगों ने कहा कि क्षेत्र की सड़कें हो या गलियां सभी की हालत दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी हैं. इन सभी गलियों और सड़कों की रिपेयर पिछले काफी लंबे समय से नहीं कराई गई है. अगर इस पूरे क्षेत्र की बात करें तो मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी कैमरे तो इस क्षेत्र में नदारद हैं. पूरे मुंडका गांव के अंदर एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं बना है और ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.